नाग पँचमी पर नाग देवता को अर्पित किया गया दूध और लावा




नाग पँचमी पर नाग देवता को अर्पित किया गया दूध और लावा

करहाँ, मऊ। करहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न गाँवो में नाग पंचमी का त्यौहार भक्तिभाव एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जहाँ शिवालयों में चहल-पहल ज्यादा रही वहीं नाग देवता को दूध एवं लावा अर्पित किया गया।

शमशाबाद स्थित स्वयंभू शिव मंदिर की ऐसी मान्यता है कि यहाँ नागपंचमी पर शिव जी एवं नाग देवता का पूजन-अर्चन कर दूध अर्पित करने वाले भक्तों को साँप नहीं काटता है। इसलिए सुबह से ही दुग्ध अर्पित करने वालो का तांता लगा हुआ है। जे.के. मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इन्द्रदेव सिंह, मांती देवी शिक्षण संस्थान को ओनर माँती देवी, युवा राजेश सिंह, दयाशंकर तोमर सहित अनेक महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने दूध और लावा अर्पित किया।

इसके अलावा नेवादा, भतड़ी, याकूबपुर, दतौली, दपेहड़ी, भाँटीकला, करहाँ, गुरादरी, देवरिया, राजापुर, हिंडोला, सद्धोपुर, मालव और दरौरा आदि गाँवो से भी सावन के सोमवार और नागपंचमी पर विशेष पूजन अर्चन की खबरें प्राप्त हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post