दारा सिंह चौहान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर फेंका गया जूता आरोपी को पकड़ हुई धुलाई, साफ-साफ स्वामी प्रसाद मौर्य




दारा सिंह चौहान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर फेंका गया जूता

आरोपी को पकड़ हुई धुलाई, साफ-साफ स्वामी प्रसाद मौर्य

अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान जूता फेंका गया। हालांकि इस हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बच गए, लेकिन भीड़ ने आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की शिनाख्त आकाश सैनी के तौर पर हुई है और वह स्वामी प्रसाद मौर्य की लगातार बयानबाजी को लेकर आहत था। जब पुलिस आरोपी आकाश सैनी को लेकर जा रही थी तो उसने मीडिया को बताया कि वह पूजा पाठ करने वाला व्यक्ति है। जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरित मानस, केदारनाथ और बदरीनाथ को लेकर बयान दे रहे थे वह उससे आहत था।

फ़िलहाल पुलिस उसे अपने साथ ले गई है। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सम्मेलन में भाग लेने गए थे, जहाँ युवक ने उन पर जूता फेंका।

Post a Comment

Previous Post Next Post