डॉक्टरों ने कुत्ते का सफल ऑपरेशन कर निकाला 510 ग्राम का ट्यूमर, मालिक ने दिया धन्यवाद



डॉक्टरों ने कुत्ते का सफल ऑपरेशन कर निकाला 510 ग्राम का ट्यूमर, मालिक ने दिया धन्यवाद


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। राजकीय पशु चिकित्सालय मुहम्मदाबाद गोहना में प्रभारी उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर्स की टीम ने क्रेकशी नामक लेब्राडोर प्रजाति के कुत्ते की अयन गांठ का सफल ऑपरेशन करके 510 ग्राम का ट्यूमर निकाल कर जीवन बचाया है। मुहम्मदाबाद गोहना निवासी मनिकराज सिंह के कुत्ते को एक वर्ष से अधिक समय से ट्यूमर था जिससे वह अस्वस्थ चल रहा था। कुत्ते की जॉच उपरान्त डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने सर्जरी की सलाह दी। गुरुवार प्रातः अस्पताल खुलने के बाद चिकित्सकों ने लगभग एक घंटे के सफल ऑपरेशन में ट्यूमर निकाला। दो साल पूर्व ब्लॉक अन्तर्गत सौसरवाँ गाँव में डॉक्टर अमित कुमार सिंह एवं उनकी टीम ने एक भैंस के पेट का ऑपरेशन कर मृत पड़िया को बाहर निकाला था। ग्रामनिवासी रंजीत विश्वकर्मा की वह भैंस आज भी सकुशल है। डॉ. सिंह ने बताया कि ब्लॉक अन्तर्गत किसी भी पशुपालकों के पशुओं को सर्जरी की जरूरत होने पर किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर शल्य क्रिया की सुविधा यहाँ उपलब्ध है।

पशुपालक ‌मनिकराज सिंह ने पशु पालन विभाग की समस्त टीम को धन्यवाद व्यक्त किया। शल्य चिकित्सा में मोबाइल वेट यूनिट के पशु चिकित्साधिकारी डा. पंकज कुमार यादव ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। सर्जरी के समय वेट फार्मासिस्ट श्याम सुन्दर सोनकर, राजेश भारती, अर्जुन यादव, संदीप सिंह आदि शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post