अधिवक्ताओं ने हापुड़ की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। बीते 29 अगस्त को जनपद हापुड़ के अधिवक्ताओं पर पुलिस के बर्बरतापूर्ण रवैये के खिलाफ तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन मुहम्मदाबाद गोहना के अधिवक्तागण काफी आहत नज़र आये। शुक्रवार सुबह बार के तमाम पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण आक्रोशित हो उठे और तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी के हाथों ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगे स्वीकार करने की अपील की है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने पुलिस द्वारा किये गये अपकृत्यों की घोर निन्दा करते हुए ज्ञापन में सरकार से दोषी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की माँग की है। इसमें प्रत्येक घायल अधिवक्ता को मुआवजा दिये जाने की माँग की गई है।
मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हमने माननीय मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम से माँग की है कि पुलिस अधिक्षक हापुड़ व क्षेत्राधिकारी हापुड़ को अविलम्ब अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाय। साथ ही एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट अतिशीघ्र लागू किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालो में बार के अध्यक्ष ओमप्रकाश, उपाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद, मंत्री विनोद कुमार सिंह, सहमंत्री पवन कुमार सिंह, आडीटर रवि कुमार, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी मोहम्मद फिरोज अहमद सिद्दीकी, उमाशंकर, गुलाबचन्द, कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी मोहम्मद शाज़िद, विद्यापति यादव, अशोक, मिथिलेश सिंह एवं सुधीर श्रीवास्तव, छोटेलाल शर्मा सहित बार के तमाम अधिवक्तागण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post a Comment