स्वच्छता पखवाड़े के तहत कराई गई स्वच्छता अभियान की गतिविधियां



स्वच्छता पखवाड़े के तहत कराई गई स्वच्छता अभियान की गतिविधियां 


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाने एवं स्वच्छता अभियान के प्रति बच्चों सहित नागरिकों को जागरूक करने के लिए अनेक गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को अभियान की शुरुआत विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण से हुई। इसके तहत बच्चों ने साफ-सुथरे वातावरण के निर्माण हेतु शपथ ग्रहण की।

शनिवार को शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना के कंपोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों ने शनिवार को खेल के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम अलग-अलग गतिविधियों के रूप में बरसात के उत्तरार्ध में साफ-सफाई के प्रति बच्चों सहित आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

उक्त विद्यालय में आयोजित यह गतिविधियां प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर तिवारी एवं अन्य अध्यापकगण राजीव मौर्य, अभिषेक सरोज, रामा राम, नीलम दुबे, गौतम विश्वकर्मा, निलिमा यादव, प्रियंका राय आदि के निर्देशन में चलाए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post