पाइपलाइन के जानलेवा गड्ढों को ठीक ढंग से ढके बिना छोड़ दे रहे ठीकेदार



पाइपलाइन के जानलेवा गड्ढों को ठीक ढंग से ढके बिना छोड़ दे रहे ठीकेदार


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के करहाँ बाजार के आसपास कई स्थानों पर पाइपलाइन डालने वाले जानलेवा गड्ढे को छोड़ कर ठीक ढंग से मिट्टी दबाए बगैर ठेकेदारों के द्वारा छोड़ दिया जा रहा है। इससे आवागमन में बेहद मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है और हमेशा जान-माल का खतरा बना रहता है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि पाइपलाइन के गड्ढों को समुचित तरीके से दबाकर रास्ता पूर्ववत बहाल किया जाए ताकि इन रास्तों पर चलना पहले जैसा सुगम और सुरक्षित हो सके।

बता दे कि कि गद्दोपुर से पलिया जाने वाले मार्ग पर कुछ दिनों पूर्व पाइपलाइन डालकर गड्ढों को मनमाने ढंग से आनन-फानन में ढककर ठेकेदार छोड़ गए। जैसे ही बारिश हुई तो वह गड्ढे एक कतार में खतरनाक और जानलेवा हालत में पड़े हुए हैं। अगर जाने-अनजाने कहीं से भी किसी वाहन का पहिया  गड्ढों में चला जाए तो गाड़ी पलट सकती है और कोई अनहोनी की आशंका बनी रहती है। इस रोड पर बारिश से मिट्टी घुलकर और अधिक फिसलन और दुर्घटना का सबब बन गई है।

अभी बुधवार को दरौरा गांव में जाने वाले रास्ते पर भी खड़ंजे के बीचो-बीच गड्ढा खोदकर मनमाने ढंग से मिट्टी से ढकने की खानापूर्ति की गई है। इसके कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित है। जबकि दरौरा गांव में हाल फिलहाल कोई वॉटर टैंक ना तो बना है और ना ही प्रस्तावित है; फिर भी बरसात के मौसम में अनेक रास्तों को खोदकर अग्रिम पाइपलाइन बिछाई जा रही है जो फिसलन और दुर्घटना का कारण बनी हुई हैं। मजे की बात तो यह है कि एक रास्ता पूरा किये बगैर बस्ती के दूसरे रास्ते की खुदाई शुरू कर दिया जा रहा है। इससे बस्तीवासियों का निकलना दूभर हो गया है। मौके पर लाचार मजदूरों को छोड़कर कोई जिम्मेदार ठेकेदार, कर्मचारी या अधिकारी नजर नहीं आता।

क्षेत्रवासी रवि सरोज, बालेन्द्र भूषण सिंह, चन्द्रभान सिंह, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार, एखलाक अहमद, सोचन ठाकुर, राजू यादव आदि ने पाइपलाइन डालकर गड्ढों को ठीक ढंग से मिट्टी द्वारा दबाकर खड़ंजा लगाकर ही जाने की माँग की है जिससे आवागमन सुगम और सुरक्षित बन सके। उन्होंने चेताया कि अगर काम अधूरा छोड़कर रास्तों का आवागमन प्रभावित किया जाएगा तो इसकी उच्चाधिकारियों से शिकायत संबंधित लोंगो के विरुद्ध करने को वे बाध्य होंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post