राम जानकी मंदिर नगपुर में हर्षोल्लास पूर्वक मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पर्व
मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अंतर्गत सुप्रसिद्ध राम जानकी मंदिर नगपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बुधवार को रात्रिकाल में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। तमाम ग्रामवासी भक्तगणों की उपस्थिति में भजन, कीर्तन के बीच जन्म के समय आरती गाकर भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उक्त ग्रामसभा के मध्य में सुप्रसिद्ध प्राचीन राम जानकी मंदिर स्थित है। जिसका वर्षों पहले जीर्णोद्धार करके एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया। ज्ञातव्य हो कि उक्त ग्राम प्रख्यात शांकर सन्यासी स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती के पूर्वाश्रम का गांव है। यहां पर मंदिर के पुजारी महातम तिवारी के निर्देशन में पंडित अखिलेश त्रिपाठी के वेदमंत्रों के बीच मंदिर पर सायंकाल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह का विधि विधान पूर्वक पूजन-अर्चन के साथ प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात अनेक संकीर्तन प्रेमी मां शारदे के वरदहस्त प्राप्त पुत्रों के द्वारा देर रात तक भजन-कीर्तन का ग्रामवासी आनंद लेते रहे। ठीक 12:00 बजे भगवान योगेश्वर का जन्मोत्सव महा आरती के साथ जयघोष पूर्वक मनाया गया। तत्पश्चात भगवान के जन्मोत्सव का विशेष पंजीरी प्रसाद वितरित किया गया और जन्मोत्सव के अगले छः दिन चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
Post a Comment