न्यायालय के आदेश पर युवती के साथ मारपीट व अभद्रता का हुआ मुकदमा
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के चकजाफरी ग्राम निवासिनी एक युवती को मारने-पीटने उसके साथ अश्लील हरकत करने आदि के आरोप में न्यायालय के आदेश पर उक्त गांव निवासी एक पुलिसकर्मी सहित तीन लोगों के खिलाफ मारने पीटने और छेड़खानी करने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
दर्ज प्राथमकी के अनुसार चकजाफरी ग्राम निवासिनी एक युवती आंचल प्रजापति बी.ए. की छात्रा है। युवती का आरोप है कि विगत 7 जुलाई को उसके गांव के ही रहने वाले रोहित आदि ने बरसात का पानी निकालने के लिए उसके परिवार के लोग पटिया लगा रहे थे कि इस बीच विपक्षी उसके भाई गोविंद आदि ने एक राय होकर उसके परिवार वालों को बुरी तरह मारा पीटा। जब पीड़ित ने उन्हें मना किया तो हमलावर उसके घर में घुस गए और गंदी नियत के साथ उसे बुरी तरह मारा पीटा और कपड़े फाड़ दिया तथा छेड़खानी किया। घटना को लेकर जब पीड़ित कोतवाली गई तो उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। मजबूरी में उसने न्यायालय की शरण लिया। न्यायालय ने गांव निवासी रोहित, गोविंद समेत तीन के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी छेड़खानी आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आदेश पारित किया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Post a Comment