बहुप्रतीक्षित बरहदपुर रेलवे अंडरपास का हुआ भूमिपूजन



बहुप्रतीक्षित बरहदपुर रेलवे अंडरपास का हुआ भूमिपूजन


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मऊ-शाहगंज रेल प्रखण्ड पर मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन के आगे बरहदपुर गाँव  में बहुप्रतीक्षित रेलवे अंडरपास हेतु गुरुवार को भूमिपूजन किया गया।

बता दें कि वर्षों से यहाँ ग्रामवासियों के द्वारा अंडरपास के लिए आंदोलन चल रहा है। पिछले कई माह से ग्रामवासी शांतिपूर्ण तरीके से धरनारत रहे हैं।

वृहस्पतिवार अनंत चतुर्दशी के पुण्य काल में भाजपा नेत्री व निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी पूनम सरोज के नेतृत्व में अंडरपास हेतु भूमि पूजन कार्य किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर सीता राय एवं बजरंगी सिंह बज्जू की गरिमामय उपस्थिति रही।

क्षेत्रीय मंत्री गोरखपुर डॉक्टर उमेश सरोज, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, विधानसभा संयोजक लालजी वर्मा, जनार्दन शर्मा, ग्रामप्रधान कन्हैया सिंह पटेल, कल्पना पटेल, धरने पर डटी रहने वाली माताए एवं बहनों समत्वजनार्दन शर्मा, गुड्डू सिंह पटेल, अंकित सरोज, नंदलाल सोनकर, बृजेश सोनकर आदि की मौजूदगी में यज्ञ पुरोहित ने वैदिक रीति से भूमि पूजन करवाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post