कब्जा बेदखली की नोटिस से उपजा आक्रोश, ग्रामीण देंगे न्यायालय में चुनौती



कब्जा बेदखली की नोटिस से उपजा आक्रोश, ग्रामीण देंगे न्यायालय में चुनौती

वलीदपुर, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा कोठियां में वर्षों पहले प्रशासन द्वारा सैकड़ो लोगों को पट्टा दिया गया था लेकिन कई साल बाद 580 पट्टाधारकों को बेदखली की नोटिस दिए जाने से लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है। इसी क्रम में रविवार को सैकड़ो कब्जाधारकों ने कोठिया गांव में बैठक कर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध किया गया और आगे की लड़ाई न्यायालय में मजबूती से मिलकर लड़ने का निर्णय लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक कोठियाँ गाँव में सैकड़ो बीघा सरकारी ताल और जंगल की जमीन है। इस जमीन पर आसपास के आधा दर्जन गांवों के सैकड़ो लोगों को पट्टा आवंटित किया गया है। पट्टा की जमीन पर सालों से काबिज लोगों को बेदखल करने को लेकर प्रशासन द्वारा नोटिस जारी की गई है। ऐसे में 580 लोगों को नोटिस जारी किए जाने की प्रशासनिक कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही लोगों में कार्रवाई को लेकर काफी नाराजगी है। महेश यादव, जनार्दन, रामजनम, परशुराम यादव, मोती, शिव, रामनयन राय, पियूष राय, मुनीब भास्कर, सभाजीत, राम लखन यादव, प्रभुनाथ यादव, बंटी सिंह सूर्यकुमार सिंह, राणा संग्राम सिंह, गुलाब सिंह, देवचंद प्रजापति, टुनटुन राजभर आदि लोगों का कहना है कि तहसील क्षेत्र के भदीड़, खलिसा, भदवा, सहुवारी कोठिया, भभिला, मठिया समेत करीब एक दर्जन गांव के लोगों की भूमि पुश्तैनी एवं बैनामासुदा है। कुछ लोगों ने पट्टा करा रखा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रशासन को गलत ढंग से गुमराह कर बेदखल करने की नोटिस जारी करवाया है। इससे हम लोग पीछे नहीं हटने वाले हैं। हम सभी भूमिधर एक साथ मिलकर न्यायालय में चुनौती देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post