तिलसवां राजपूत बस्ती की सड़क खस्ताहाल, ग्रामीणों ने उठाई मरम्मत की मांग
करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के आखिरी गांव तिलसवां राजपूत बस्ती को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ा है। जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी गिट्टी व मिट्टी तथा टूटे किनारों के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में स्थिति और बदतर हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों व मरीजों का आवागमन भी जोखिम भरा हो जाता है। ग्रामीणों ने इसकी शीघ्रातिशीघ्र मरम्मत की मांग की है।
गांव निवासी सतीश कुमार सिंह का कहना है कि कई बार संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के बाबत अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में मैंने स्वयं मुख्यमंत्री जनसुनवाई में भी गुहार लगाई है। बताया कि यह सड़क 2002 में बनी थी, तबसे अबतक इसकी कोई सुधि लेने वाला नहीं है। करहां-जहांनागंज मार्ग से एक किलोमीटर तक सड़क की मरम्मत हुई लेकिन यह कार्य गांव तक नहीं किया गया। जर्जर सड़क के कारण गांव तक आने में काफी समय और दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। आएदिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे हैं।
ग्रामीण विजय प्रताप सिंह, माधव सरोज, धीरेंद्र कुमार, हरिकेश सिंह, ओमप्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, मुसाफिर यादव, राकेश कुमार, सुनील कुमार आदि ने प्रशासन से रास्ते की तत्काल मरम्मत करवाने की मांग की है, ताकि दैनिक आवागमन सुरक्षित और सुचारु हो सके।






Post a Comment