Top News

जिला पंचायत अध्यक्ष ने करहां व तुलसीपुर कुड़वा ग्रामप्रधान को किया सम्मानित

जिला पंचायत अध्यक्ष ने करहां व तुलसीपुर कुड़वा ग्रामप्रधान को किया सम्मानित

प्रशिक्षित कारीगरों को रोजगार सृजित करने का सुनहरा अवसर

करहां (मऊ) माटी कला बोर्ड की ओर से शहर के निजामुद्दीनपुरा स्थित ह्वाइट पैलेस में माटी कला जागरुकता कार्यक्रम व निशुल्क विद्युत चलित चाक वितरण का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त खादी ग्राम उद्योग विकास व सतत प्रोत्साहन नीति के तहत ग्राम प्रधानों का पुरस्कार किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने इस दौरान 50 प्रशिक्षित कारीगरों को निश्शुल्क विद्युत चलित चाक का वितरण किया। इसके अतिरिक्त प्रत्येक विकास खंडों के दो-दो ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया।

मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के तुलसीपुर कुड़वा के ग्राम प्रधान अखिलेश यादव व करहां की ग्राम प्रधान पूनम जायसवाल को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि प्रदान किया। मनोज कुमार राय ने योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार इन याजनाओं को चला कर न केवल युवाओं को अपने घर में ही रोजगार प्रदान करना चाहती है बल्कि इसके माध्यम से अपनी प्राचीन उद्यम को पुनः विकसित कर इसे बढ़ावा देकर अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहती है।

बताया कि उद्यम स्थापना के लिए प्रशिक्षितों को बैंकों के माध्यम से वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है। कहा कि सरकार की मंशा है कि हम 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूरे होंगे के साथ ही भारत को एक विकसित राष्ट्र घोषित किया जाय। इस दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, एलडीएम अनिल सिन्हा, जिला सूचना अधिकारी डा. धनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post