सिरसा में किसानों की समस्याओं से रूबरू हुई केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी



सिरसा में किसानों की समस्याओं से रूबरू हुई केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

करहाँ, चिरैयाकोट, मऊ लोकसभा प्रवास योजना कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार अपराह्न केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा के सिरसा गाँव पूर्व जिला उपाध्यक्ष बेचू सिंह के आवास पर किसानों से मिलने पहुँची। किसानों के साथ बैठक के दौरान उनके द्वारा उठाए गए सवाल एवं समस्याओं को सुना एवं गंभीरता से उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश दिया।

उक्त कार्यक्रम में किसानों के द्वारा उठायी गयी रास्तों की समस्या के निस्तारण के लिए बैठक में उपस्थित क्षेत्र के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सभी उक्त चौहान बस्ती में जाकर उनका कुशलक्षेम लेते हुए उनके रास्ते को ठीक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें। सरसेना की चौहान बस्ती में तुरंत पहुँचकर भाजपा नेत्री पूनम सरोज, मनोज राय सहित विभिन्न कार्यकर्ताओं ने रास्ते की समस्या देखी एवं शीघ्र ही इस रास्ते पर पिच कार्य या सीसी रोड बनाने का आश्वासन दिया।

सिरसा की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी देवेन्द्र सिंह, लोकसभा संयोजक मुन्ना दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना की निवर्तमान भाजपा प्रत्यासी पूनम सरोज, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश सरोज, विधानसभा संयोजक लालजी वर्मा, मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान, करहाँ मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह, रानीपुर मंडल अध्यक्ष योगेश सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित रहे।

उक्त पदाधिकारियों द्वारा चौहान बस्ती में जाकर महिलाओं का कुशल छेम लिया गया और रास्ते को देखकर जल्द ही 400 मीटर पिच सड़क या सीसी रोड के निर्माण का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post