देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य कर रही है मोदी सरकार : अन्नपूर्णा देवी



देश के गौरव को बढ़ाने का कार्य कर रही है मोदी सरकार : अन्नपूर्णा देवी


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार लगातार देश के गौरव को बढ़ाने का काम कर रही है। निरंतर एक से एक ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जिससे देश का विकास हो, आमजन सीधे लाभान्वित हो और देश का गौरव बढ़ता रहे। चाहे वह विश्वकर्मा योजना हो, चाहे वह चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग हो, चाहे वह जी-20 का सफल आयोजन हो या चाहे महिलाओं को संसद में आरक्षण का बिल पास करवाना हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कुशल नेतृत्व हर एक कार्य एवं नीतियां देश को दिन प्रतिदिन एक नई बुलंदी पर ले जा रहा है।

उक्त उद्गार केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक सभागार में आयोजित लोकसभा प्रवास योजना की वोटर बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने वोटरो को संबोधित करते हुए बताया कि अभी चंद दिन पहले ही माननीय नरेंद्र मोदी जी ने अपने जन्म दिवस पर एक बड़ी विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया। इसमें परंपरागत हुनर रखने वाले सामान्य मानवीय को अपने कौशल से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साथ ही हाउस योजना के अंतर्गत समाज के 18 ऐसे काश्तकार जो लगातार अपने हुनर के बल पर अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम करते हैं उन्हें एक तरफ जहाँ आधुनिक शिक्षा के माध्यम से प्रशिक्षण कार्य करते समय प्रत्येक दिन ₹500 गुजारा भत्ता यानी प्रशिक्षण अवधि में ₹15000 तथा कुछ सामानों के निर्माण में लगने वाले टूलकिट के लिए ₹15000 सरकार दे रही है। साथ में आसान किस्तों पर बहुत कम ब्याज पर ₹300000 का लोन देकर उनके जीवन को आगे बढ़ाने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाकर देश को आगे बढ़ने का एक प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाहे काशी का कॉरिडोर हो या उज्ज्वला योजना से लेकर आयुष्मान कार्ड योजना के तहत ₹500000 तक निशुल्क इलाज की व्यवस्था करना हो, हर तरह से देशवासियों को मदद देकर लाभान्वित किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से लोकसभा प्रवास योजना के प्रभारी आजमगढ़ जनपद के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, लोकसभा संयोजक मुन्ना दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व मंत्री व विधायक श्रीराम सोनकर, पूर्व विधायक घोसी विजय राजभर, निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी पूनम सरोज, प्रख्यात आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर उमेश सरोज, जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य,  मंडल अध्यक्ष मुहम्मदाबाद गोहना रामसरन चौहान, मंडल अध्यक्ष करहाँ ओंमकार सिंह मुन्ना, जनार्दन शर्मा, त्रिभुवन प्रसाद सहित अनेक गणमान्य लोग, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा के संयोजक लाल जी वर्मा ने किया जबकि कार्यक्रम की शुरुआत में स्थानीय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा मंत्री जी का स्वागत अभिनंदन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post