मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की बैठक में डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश
मऊ। नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत स्वदेशी गायों में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि हेतु मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के संबंध में एक्वावश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
उक्त बैठक में उप दुग्धशाला विकास अधिकारी सुधाकर प्रसाद ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में उच्च गुणवत्ता एवं उत्पादकता वाली स्वदेशी नस्ल की गायों को पालने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना, प्रदेश में दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि करके प्रदेश के पशुपालकों के आय में वृद्धि करना, प्रदेश में प्रति व्यक्ति दूध की उपलब्धता बढाकर राष्ट्रीय स्तर पर लाना आदि है। यह योजना स्वदेशी नस्ल की गायों यथा गिर, साहीवाल, हरियाणा, गंगातीरी एवं थार पारकर प्रजातियों पर लागू होगी। पशुपालकों को अधिकतम दो गायों के लिए केवल एक बार इस प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा, जिसमें प्रगतिशील पशुपालकों को 10000 से 15000 रुपए प्रति गाय की दर से नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पशुपालकों को इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में कार्यरत समितियां की सक्रियता बढ़ाते हुए दुग्ध कलेक्शन यूनिट को भी सक्रिय करने को कहा, जिससे जनपद में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिल सके तथा पशुपालकों की आय में भी वृद्धि लाई जा सके। उन्होंने नियमानुसार आवेदन प्रक्रिया अपनाते हुए समस्त पात्र पशुपालकों को इस योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जनपद में दुधारू पशुओं की पर्याप्त उपलब्धता के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने दुग्ध उत्पादन की वृद्धि हेतु समस्त आवश्यक कार्यवाहियां करने के निर्देश उप दुग्धशाला विकास अधिकारी को दिए। इस दौरान उप दुग्धशाला विकास अधिकारी सुधाकर प्रसाद, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
Post a Comment