गोकशी में गोमांश सहित चार महिला व एक पुरुष गिरफ्तार, भेजे गए जेल
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी मु. बाद गोहना के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक मु०बाद गोहना संजय कुमार त्रिपाठी की अगुवाई में चलाये गये अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने सम्बन्धी अभियान के क्रम में दिनांक 28 सितम्बर 2023 दिन गुरुवार को पुलिस वाले बरावफात त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए सतर्क थे की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम बन्दीकला के पास गुफरान पुत्र स्व. सुल्तान निवासी कटहेरी चेरूईडीह थाना मु. बाद गोहना जनपद मऊ के घर में अवैध तरीके से स्कार्पियो वाहन से गोवंशीयो को लाकर घर के अन्दर क्रूरता पूर्वक बांध कर उनकी हत्या कर मांस को स्कार्पियो के माध्यम से बाहर भेजता है। मौके पर वह घर के अन्दर अपने कुछ साथियो के साथ गोवंशीयो को काटकर उनकी कुछ मांस को बाहर भेजवा दिया है तथा गोवंशीयो को हड्डी व मांस घर के अन्दर पड़ी है। मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस वाले बताये गये स्थान पर पहुंचे तो घर के बाहर एक स्कार्पियो गाड़ी जिसका नम्बर UP78DZ 0045 बाहर खड़ी मिली और घर का दरवाजा अन्दर से बन्द मिला। दरवाजा खुलवाया गया तो घर के अन्दर से चार महिलाए मिली। पुलिस वालो को देखकर पांच छः व्यक्ति पीछे वाले दरवाजे से निकलकर धान के खेतो में भागने लगे कि हम पुलिस वाले दौड़ा कर मौके से एक व्यक्ति को पकड़ लिए शेष व्यक्ति धान के खेतो में पानी होने के कारण भागने में सफल रहे। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नबील पुत्र गुफरान निवासी बन्दी कला थाना मु.बाद गोहना जनपद मऊ बताया।
उनके यहाँ जामा तलाशी ली गयी तो दो अदद लोहे का चापड़ बरामद हुआ। चापड़ के सम्बन्ध में पूछा गया तो पकड़े गए आरोपी ने बताया कि हम लोग इसी से गायों को काटते है। पुलिस ने नबील तथा उपरोक्त महिलाओं को हिरासत में लेकर घर के अन्दर लाया गया तो घर के अन्दर महिलाएं एक कमरे में रखे गये मांस के टुकड़े व हड्डियो को घर में इधर उधर छिपा रही थी, जिनको ऐसा करने से महिला आरक्षियो द्वारा मना किया गया तथा महिला आरक्षियों के संरक्षण में लिवाकर नाम पता पूछा गया तो क्रमशः सालेहा पत्नी गुफरान, शिफा पुत्री गुफरान, फिजा पुत्री गुफरान, नाजिया पत्नी अहमद निवासीगण बन्दीकला थाना मु. बाद गोहना जनपद मऊ बतायी। जामा तलाशी के दौरान दो राशि बछडे व दो अदद गाय का कटा हुआ सिर व चार अदद कटी हूई सिंग व लगभग 100 किलो हड्डी मांस का लोथड़ा लगभग 50 किलो व एक अदद लकड़ी का ठीहा व दो अदद लोहे का चापड़ व एक अदद मस्करा स्टील का व दो अदद चाकू लोहे का व एक अदद इलेक्ट्रानिक तराजू स्टील का व एक बोरे में भरा हुआ प्लास्टिक की पालिथीन बरामद हुआ। गौवंश के कुछ अंश को नमूना हेतु सर्व सील मुहर कर कब्जे में लिया गया तथा अन्य गोमांश को वही पर गड्ढा खुदवा कर नष्ट कराया गया। पास में खड़ी स्कार्पियो वाहन न0 UP78 DZ 0045 की थाने पर लाकर सीज किया गया। अभियुक्त एवं अभियुक्तागण को पुलिस हिरासत में लिया गया। हिरासत में ली गयी महिलाओं व अभियुक्तगण का यह कृत्य धारा 3/5/5A/8 गोबध निवारण अधिनियम व गो तस्करी अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट दण्डनीय अपराध का बोझ कराते हुए मुकदमा पंजीकृत कर दोपहर करीब 13.45 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
Post a Comment