डीएम मऊ को ट्वीटर पर मिली धमकी, प्राथमिकी दर्ज

डीएम मऊ को ट्वीटर पर मिली धमकी, प्राथमिकी दर्ज



घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान डीएम मऊ को धमकाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आते ही चर्चा का विषय बन गया। 

बता दें कि विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन के दृष्टिगत दिनांक 4 सितंबर 2023 को जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार द्वारा शाम को कई बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यों का जिलाधिकारी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के उपरांत ज्योति यादव नाम से संचालित ट्विटर अकाउंट द्वारा जिलाधिकारी को धमकी भरा कमेंट प्रेषित किया गया।

मामला संज्ञान में आने पर चुनाव के दृष्टिगत गठित एमसीएमसी के पटल प्रभारी राघवेंद्र पांडेय द्वारा ज्योति यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507, 171 एफ, 171 जी के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। यह खबर फैलते ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। प्रशासन बेहद सतर्कता और सख्ती से चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने में लग गया है। दोपहर तक 12 बजे तक प्रतिशत मतदान की खबरें प्राप्त हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post