हापुड़ में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ अधिवक्ता न्यायिक कार्य से रहे विरत, नारेबाजी कर जताया विरोध
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। जनपड हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज और अब तक दोषियों के विरुद्ध सरकार द्वारा कार्यवाही न किये जाने से नाराज अधिवक्तागण ने सोमवार को उत्तर प्रदेश बार कौन्सिल के आवाहन पर मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में न्यायिक कार्यों से विरत रहते हुए पुलिस एवं सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की।
अधिवक्ताओं की मांग है कि दोषी अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए। घायलल अधिवक्ताओं को मुआवजा उपलब्ध कराते हुए प्रदेश में तत्काल एडवोकेट्स प्रोटेक्शन ऐक्ट लागू किया जाए।
इस अवसर पर तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश, मन्त्री विनोद कुमार सिंह, जिला मन्त्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष खालिद जमाल, महेन्द्र राय, उमाशंकर यादव, सन्तोष राय, प्रदीप कुमार पाण्डेय, राजकुमार, प्रभाकर राय, भागवत यादव, छोटेलाल शर्मा, सुधीर श्रीवात्सव, अली इमदाद जैदी, गुलाब आदि अधिवक्तागण उपस्थित थे।
Post a Comment