बलिदानी माँटी को नमन करते हुए अमृत कलश में संकलित किये गए मिट्टी व अक्षत



बलिदानी माँटी को नमन करते हुए अमृत कलश में संकलित किये गए मिट्टी व अक्षत


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मेरी माटी मेरा देश, वन्दे-मातरम तथा भारत माता के गगनभेदी जयघोष के साथ मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के ग्राम पंचायत सौसरवाँ, तिलसवाँ, लग्गूपुर-राजापुर एवं कमालपुर-पहाड़पुर में अमृत कलश में एक मुट्ठी मिट्टी व एक चुटकी अक्षत का संकलन किया गया। इसमें ग्रामप्रधान, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि, ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यपक, सहायक सहित बच्चों एवं सक्रिय महिला-पुरुष ग्रामीणों का प्रमुख भागीदारी रही।

सौसरवाँ के ग्राम प्रधान हिन्दराज कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अजय कुमार राय के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ सौसरवा के रामलीला मंच स्थित शिव मंदिर परिसर की पवित्र माटी को अमृत कलश में स्थापित करने के साथ हुआ। इसी के साथ दूसरे अमृत कलश में अन्न दान के लिए भारत माता के जयकारे के साथ 1971 की जंग में शहीद हुए अमर शहीद रमाशंकर पाण्डेय के घर पर कारवाँ पहुंचा। जहाँ उनके परिजन सेवानिवृत्त आनरेररी मेजर श्रवण कुमार पांडेय ने अन्न दान कर पवित्र माटी को नमन किया। इसी के साथ सौसरवाँ एवं कमालुद्दीपुर के घर-घर अमृत कलश ले जाया गया। यात्रा का संचालन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार व राज्य योग पुरस्कार विजेता रामनिवास मौर्य ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हिन्दराज कुमार, नागेन्द्र सिंह, सुबाष सिंह, जगदम्बा पाण्डेय, ज्योतीन्द्र पति पाण्डेय, शिवदान चौहान, आशुतोष कुमार पांडेय, प्रदीप सिंह सहित प्राथमिक विद्यालय सौसरवा व आदर्श जूनियर हाईस्कूल कमालुद्दीनपुर के बच्चे राष्ट्रीय ध्वज के साथ उपस्थित रहे। समापन समवेत स्वर में राष्ट्रगान के साथ हुआ।

राजापुर-लग्गूपुर ग्रामसभा के अंतर्गत गाँव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवपूजन सिंह की स्मृतियों को नमन करते हुये उनके घर से अक्षत संकलन का क्रम प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय प्रीतम सिंह, स्वर्गीय देवदत्त सिंह, रामलखन सिंह व रामाश्रय सिंह के योगदान को सलाम किया गया। ग्रामप्रधान शीला सिंह, प्रधान प्रतिनिधि बसन्त कुमार सिंह, सचिव रामचन्द्र यादव एवं प्रधानाध्यापक गनेश राम के नेतृत्व में अक्षत व मिट्टी का संकलन किया गया। यात्रा का समापन क्रमोत्तर विद्यालय लग्गूपुर स्थित शिलाफ़लम पर हुआ। इस अवसर पर दीनानाथ यादव, अमित सिंह, अनिरुद्ध, अमित सिंह, कन्हैया, सरवन, ज्ञानानन्द, विद्यावती, विनीता, मीरा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

तिलसवाँ ग्रामसभा में ग्रामप्रधान गीता देवी, प्रतिनिधि माधव सरोज, ग्राम पंचायत सचिव जसवन्त यादव के निर्देशन में गाँव के भूतपूर्व सैनिक चन्द्रिका सिंह, हरिराम, परमहंस सिंह व अशोक कुमार के घर जाकर उनके योगदान को सलाम किया गया। पूरे गाँव में अक्षत व माटी का संकलन करते हुए यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में रामविलास सरोज, सुभावती देवी, रामअवध, निर्मला, सुग्रीव, उषा, जयप्रकाश यादव, ममता देवी, रुदल गोंड़ सहित दर्जनों  ग्रामीणों ने भाग लिया।

क्षेत्र के सद्धोपुर, कमालपुर-पहाड़पुर ग्राम पंचायत में गगनभेदी जयकारों के बीच ग्रामप्रधान देवन्ती देवी, प्रधान प्रतिनिधि कंचन सिंह, ग्राम पंचायत सचिव शिवकुमार लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुभ अमृत कलश में एक मुट्ठी मिट्टी और एक चुटकी अक्षत संकलित किया गया। भूतपूर्व सैनिक भूपेन्द्र सिंह व राधेश्याम सिंह द्वारा की गई देशसेवा को सलाम करते हुए अमृत कलश संकलन यात्रा शुरू हुई और न्यायपंचायत भवन एवं परिषदीय विद्यालय पर समाप्त हुई। इस अवसर पर बलिराम चौहान, रामप्यारे, मोहन राम, बहारु सहित अनेक महिला-पुरुष ग्रामीण एवं बच्चे भारत माता की जय, वंदेमातरम एवं मेरी माटी मेरा देश नामक नारे लगाते हुए चल रहे थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post