मुहम्मदाबाद में समाधान दिवस पर आ धमके पुलिस कप्तान, सुनी फरियाद, दिए आवश्यक निर्देश



मुहम्मदाबाद में समाधान दिवस पर आ धमके पुलिस कप्तान, सुनी फरियाद, दिए आवश्यक निर्देश


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में शनिवार का आयोजित समाधान दिवस पर जनपद के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय पहुंचे। उन्होंने वहाँ मौजूद फरियादियों की शिकायतें सुनई। इस दौरान विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 9 प्रार्थना पत्र दिए गए। इसके निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित विभाग के साथ ही पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।

जनपद के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय अचानक शनिवार को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर पहुँच गए तो वहाँ मौजूद फरियादियों को अपनी शिकायतों के निस्तारण की उम्मीद बढ़ गई। इस बीच राजस्व विभाग से संबंधित कुल नौ समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समय पेश हुई। उन्होंने राजस्व कर्मियों और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर इसके निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी को निर्देश दिया कि थाना दिवस पर आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लें और इसके निस्तारण के लिए तत्परता दिखाएं। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज कर इसके निस्तारण की समीक्षा करें साथ ही फरियादियों से निस्तारण के संबंध में खुद जानकारी प्राप्त करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी शिकायतकर्ता उम्मीद के साथ समाधान दिवस पर आता है, ऐसे में उसके साथ न्याय होना जरूरी है।

कुछ देर बाद वहाँ से पुलिस कप्तान अन्यत्र थाने पर आयोजित समाधान दिवस में शामिल होने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान नायब तहसीलदार गौरव शाह, चौकी इंचार्ज आदर्श श्रीवास्तव, गंगाराम बिंद सहित अन्य पुलिसकर्मी और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post