रात्रिकालीन कबड्डी में कमालपुर ने किया कमाल; देवसीपुर को हरा बना चैंपियन, करपिया को तीसरा स्थान
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना विकास खण्ड अन्तर्गत देवरिया खुर्द गाँव के प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में कमालपुर ने कमाल करते हुए देवसीपुर को परास्त कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। देवसीपुर उपविजेता रही तो वहीं करपिया को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्रामप्रधान विवेक सिंह बबलू ने तो समापन भूतपूर्व सैनिक अज़ीत सिंह ने किया।
राजपूत फाइटर क्लब के तत्वाधान में रविवार को विशाल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें कुल 40 टीमों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न दिलचस्प मुकाबलों से पार पाते हुए कमालपुर और देवसीपुर की टीम फाइनल में पहुँची। बेहद काटें की टक्कर में कमालपुर ने देवसीपुर को 19-11 प्वाइंट के अंतराल से परास्त कर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया। देवसीपुर प्रतियोगिता की उपविजेता रही, वहीं करपिया की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन देवरिया खुर्द के ग्रामप्रधान विवेक सिंह बबलू ने फीता काटकर किया। भूतपूर्व सैनिक अज़ीत सिंह ने विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान करते हुए टूर्नामेंट का समापन किया। उन्होंने खेल के आयोजकों एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी। बेहद रोचक तरीके से मैचों की कमेंट्री आलोक यादव ने की। इस अवसर पर प्रेरक नागेन्द्र सिंह, संरक्षक प्रवीण सिंह रिंटू, अध्यक्ष अंगद सिंह, उपाध्यक्ष आयुष सिंह, कप्तान गोलू सिंह, गोरख, अभिनव, अतुल पाण्डेय, सचिन रावत, पवनसुत यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment