एक सप्ताह से जले ट्रांसफार्मर से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड अंतर्गत ओटनी ग्रामसभा में हफ्ते भर से जले ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीण हलकान हैं। बारी-बारी से गांव के दो ट्रांसफार्मर जलने से महीनों से ग्रामीणों के सामने बिजली आपूर्ति तथा सिंचाई की समस्या खड़ी है। ग्रामीणों ने इसके स्थाई समाधान के लिए आवाज बुलंद की है।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव की बिजली आपूर्ति परासी फीडर से होती है। यहाँ की बिजली व्यवस्था से ओटनी ही नहीं बल्कि आसपास के कमालपुर, देवसीपुर, राजापुर, तिलसवाँ, हिंडोला, बरसवाँ, टेकई, देवरिया आदि के ग्रामीण भी खासे नाराज हैं और कुछ समय पहले सैकड़ो लोंगो ने जहानगंज एसडीओ के नाम पत्रक भी दिया था।
ओटनी ग्राम स्थित 63 केवीए और 25 केवीए का ट्रांसफार्मर अधिक लोड के चलते बारी-बारी से कई बार जल चुका। वर्तमान में भी पिछले एक हफ्ते से यह समस्या बनी हुई है। ग्राम प्रधान प्रमोद यादव के नेतृत्व में रामअवतार, हरिश्चन्द्र, राजेन्द्र, लक्ष्मी, मोतीराम, रामध्यान आदि ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रदर्शन करते हुए माँग किया है।
Post a Comment