समुचित ढंग से नहीं पाटे जा रहे पाइपलाइन के गड्ढे
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड के करहाँ परिक्षेत्र में पाइपलाइन के लिए खोदे जाने वाले गड्ढे समुचित तरीके से नहीं पाटे जा रहे हैं। जिससे आवागमन में मुश्किलें आ रही हैं तथा बने बनाये रास्ते इस बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त हो जा रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि करहाँ मील स्थित गद्दोपुर से शमशाबाद वाली रोड पर अनेक जानलेवा गड्ढे देखे जा सकते हैं जिसमे अगर भूल से भी गाड़ियों के पहिये फिसलकर चले जांय तो गाड़िया पलट सकती हैं। वहीं दरौरा, नगपुर व नेवादा गांव के लिए संयुक्त रूप से पाइपलाइन के गड्ढे यत्र-तत्र खोदे तो जा रहे हैं लेकिन उन्हें उचित ढंग से ढका नहीं जा रहा है। इसलिए आवागमन में परेशानी हो रही है तथा इस बारिश के मौसम में रास्ते ख़स्ताहाल हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं एवं ठेकेदारों से इसे समुचित ढंग से पाटे जाने की अपील किया है।
Post a Comment