Top News

धूमधाम से मनाया गया मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का महापर्व



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर स्थित मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इसके उपलक्ष में बुधवार से ही 24 घंटे का अखंड संकीर्तन चला जिसके मुख्य यजमान प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी एवं पुरोहित मंदिर के पुजारी पण्डित दीपक पाठक रहे। गुरुवार को सायंकाल क्षेत्रीय गणमान्य आगत अतिथियों की मौजूदगी में सजे-धजे मन्दिर परिसर की भव्य मनोहारी झाँकी में बालकृष्ण भगवान की मनोहारी झाँकी की दिव्य आरती की गई। आगत अतिथियों को प्रसाद, जलपान एवं भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी।

बुधवार से चल रहे अखण्ड संकीर्तन के समापन के उपरांत गुरुवार को सायंकाल पूजन-अर्चन पूर्वक जन्मोत्सव का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें महाआरती, भजन-कीर्तन एवं मंगल सोहर का गायन हुआ।

हर वर्ष की भांति कस्बे सहित  कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक जगहों से आमंत्रित गणमान्य आगत अतिथि विपरीत मौसम के बावजूद सैकडों की संख्या में पधारे। जिनके स्वागत सत्कार की जिम्मेदारी स्वयं कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी मय सहयोगी निरीक्षकों एवं आरक्षियों के साथ मिलकर संभाले हुए थे। प्रसाद वितरण एवं भंडारे के आयोजन के साथ अर्धरात्रि में श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा, शकील अंसारी, वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी संजय तिवारी, आशुतोष सिंह, श्यामविहारी जायसवाल, तमाम पत्रकारगण, व्यवसायी, समाजसेवी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों समेत सैकड़ो क्षेत्रवासियों एवं गणमान्य आगत अतिथिगण शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post