महाराणा प्रताप सर्वसमाज के लिये प्रेरणास्रोत : विजेन्द्र सिंह
◆पुण्यतिथि समारोह में 31 लोंगो को महाराणा प्रताप सम्मान से किया गया सम्मानित
◆सेवानिवृत्त हवलदार मुन्ना सिंह का हुआ विशेष अभिनंदन
करहाँ (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना तहसील व रानीपुर ब्लॉक अंतर्गत फतेहपुर में शनिवार की शाम महाराणा प्रताप सहित गांव निवासी स्वर्गीय रणधीर सिंह व स्वर्गीय राधिका देवी की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें उपस्थित अनेक गणमान्य नागरिकों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम में 31 क्षेत्रीय लोंगो को महाराणा प्रताप सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही राजपुताना राइफल में हवलदार पद से कुशलता पूर्वक सेवानिवृत्त हुये ग्रामवासी मुन्ना सिंह का विशेष स्वागत-अभिनन्दन किया गया।
पूर्व वायुसैनिक नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। उन्होंने उन्हें देश की आन, बान, शान और स्वाभिमान का प्रतीक बताया। कहा कि जिस प्रकार सर्वसमाज के सहयोग से उन्होंने वाह्य आक्रमणकारियों से अपने त्याग व बलिदान से लोहा लिया वह सभी समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि रानीपुर ब्लॉक प्रमुख अरुण कुमार सिंह, महाराणा प्रताप सेना के प्रदेश संगठन मंत्री दीनानाथ सिंह, प्रदेश प्रभारी सूर्यभान सिंह, लोकतंत्र सेनानी जवाहर सिंह, पूर्व सैनिक संगठन मऊ के जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह आदि ने संबोधित किया। सबने महाराणा प्रताप, स्वर्गीय राधिका देवी व स्वर्गीय रणधीर सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन राजपूत रेजिमेंट के पूर्व सेवानिवृत्त सूबेदार रामनाथ सिंह ने किया तो कुशल मंच संचालन अर्थशास्त्र प्रवक्ता कुँवर अजीत सिंह ने किया।
इस मौके पर पंकज प्रखर, अजय सिंह, हरि चौहान, प्रिंस सिंह, संजय पाल, हरिनारायण सिंह, रामजी दूबे, डाक्टर रामदरश सिंह, प्रेमचंद सिंह, विनोद दूबे, शिवम सिंह, डॉक्टर अजय सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Post a Comment