जानलेवा हो सकती है टूटी पुलिया की रेलिंग

जानलेवा हो सकती है टूटी पुलिया की रेलिंग

करहाँ (मऊ) : स्थानीय बाजार से भांटीकला जाने वाले मार्ग पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास बहने वाले नाले पर बनी टूटी पुलिया की रेलिंग जानलेवा हो सकती है। इसके कारण राहगीरों के नाले में गिरकर घायल होने एवं जान-माल के खतरे की आशंका बनी रहती है। यह खतरा कुहरे एवं अंधेरी रात में और अधिक बढ़ जाती है। क्षेत्रीय नागरिकों ने शीघ्रातिशीघ्र संबंधित विभाग से उक्त टूटी पुलिया की रेलिंग बनाने की अपील की है।

बता दें कि इस मार्ग से भांटीकला, भांटी खुर्द, चेरुईडीह, बंदीकला, सेमरी, अरैला, नोहरेपुर, भंवराजपुर, करपियां, टंडवा आदि गांवों के सैकड़ों राहगीर रोजाना करहां, मुहम्मदाबाद गोहना, शमशाबाद, दरौरा और चिरैयाकोट आते-जाते हैं। यह रास्ता पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से जुड़कर अनेक महत्वपूर्ण स्थानों तक जाने के लिये भी उपयोगी है।

क्षेत्रवासी अतुल सिंह, संतोष सिंह मिंटू, विजय कुमार मौर्य, चंद्रकांत तिवारी, नीरज कश्यप, संजय सिंह, प्रदीप तिवारी, पीयूष सरोज, अनुराग यादव, अम्बुज जायसवाल आदि आसपास के ग्रामीणों ने टूटी पुलिया की रेलिंग के मरम्मत की मांग की है। साथ ही कहा है कि यदि इसका निर्माण शीघ्र न किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post