सावधान-!! करहाँ आ रहे हैं-? तो जरा बचके.. सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी।
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। जिले और जिले के बाहर का कोई नागरिक यदि मुहम्मदाबाद गोहना से चिरैयाकोट मार्ग पर स्थित करहाँ या करहाँ से जहानागंज आ रहा है तो हो जाये सावधान.. सावधानी हटी तो दुघटना घटी। क्योंकि यहाँ आपका स्वागत गड्ढों वाली सड़क करेगी। हो सकता है मोबाइल छिनैती करने वालों से भी पाला पड़ जाय। अगर बेपरवाही से चल रहे हैं तो हो सकता है बंदर झपट्टा मारकर आपका समान छीन ले जाय या घायल कर दे। रही सही कसर तेज गति से चलने वाले बाइकर निकाल देंगे और कभी भी सावधानी पूर्वक सुरक्षित गाड़ी चलाने के बावजूद आपको टक्कर मारकर घायल कर सकते हैं या आपकी जान के लिए खतरा बन सकते हैं।
ये सारे वाकयात करहाँ बाजार और करहाँ से जहानागंज रोड पर जाने वाले राहगीरों के साथ घटित हो सकते हैं।
करहाँ से जहानागंज मार्ग दो दशक से पूरी तरह गड्ढों में तब्दील है। अब इससे होकर जाना जान-माल को जोखिम में डालकर जाना है। आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं तथा ट्रक, ट्रैक्टर ट्राली व भारी वाहन धँस जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार कई गाड़ियों के धसने का समाचार मिल रहा है। गुरादरी, चकजाफ़री, मॉलव, कमालपुर और लग्गूपुर में खस्ताहाल सड़क पर सबसे अधिक मामले दिख रहे हैं। लग्गूपुर बाजार में टेकई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। यहाँ प्रसव की अच्छी सुविधा प्राप्त होने के कारण क्षेत्र से प्रायः गर्भवती महिलाएं एम्बुलेन्स तथा अपने वाहन से आती रहती हैं, जिन्हें यहाँ हिचकोले खाते मार्ग पर चलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई महिलाएं गिरकर चोटिल हो चुकी हैं। इस रोड से बिना मजबूरी के कोई जाना नहीं चाहता। लोग 20 से 26 किमी. मुहम्मदाबाद गोहना, सठियांव और चिरैयाकोट घूम कर जाना स्वीकार कर ले रहे हैं लेकिन 11 किमी का करहाँ से जहानागंज का सफर तय करना पसंद नहीं करते। यही हाल करहाँ मील से कोठियाँ तथा भाँटीकला मार्ग का भी है जो आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है।
इस रोड पर बसे चकजाफ़री, मॉलव, पिटोखर, सद्धोपुर, कमालपुर, पहाड़पुर, ओटनी, देवसीपुर, लक्ष्मीपुर, देवरिया, सौसरवाँ, पडेरूवा, घरोहिया, अन्नूपार, हिन्डोला, बरसवाँ, टेकई, लग्गूपुर, राजापुर, सेमरौल, तिलसवां आदि गाँवो के लोंगो को महंगे मूल्य पर गाड़ियों से भेजे वाले सामान दिए जा रहे हैं। दुर्भाग्य की बात है कि इसी ख़स्ताहाल रोड पर देवसीपुर गाँव में विकास खण्ड मुहम्मदाबाद गोहना की ब्लॉक प्रमुख का घर है। इनके स्वयं के गाँव का रास्ता भी बेहद क्षतिग्रस्त है।
इधर करहाँ परिक्षेत्र में मोबाइल छिनैती की कई घटनाएं घटित हुई हैं। करहाँ बाजार, भुजही सिक्सलेन का सर्विस रोड, शमशाबाद के पास के सर्विस रोड, लग्गूपुर आदि स्थानों पर हुई छिनैती की घटनाएं इसका उदाहरण हैं। इससे बहन-बेटियों, अन्य राहगीरों एवं बाजार वासियों में भय व्याप्त है। साथ ही सुरहुरपुर, भुजहीं, टड़वा, करहाँ मील, नगपुर आदि ऐसे कई खतरनाक स्पॉट बन गए हैं जहाँ प्रायः सड़क दुर्घटनाये हो रही हैं। इन दुर्घटनाओं में दर्जन भर मौत हो चुकी हैं और अनेकों घायल हो चुके हैं। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गुरादरी मठ और आसपास के लगभग दर्जन भर गाँवों में सैकड़ो बंदरो का उत्पात है। आये दिन बाजार से आने-जाने वाले लोंगो के प्लास्टिक बैग एवं थैलों पर उनकी निगाह रहती है। घात लगाकर ऐसा झपट्टा मारेंगे कि या तो आप चोटिल हो जाएंगे या उनके खौफ से बिखरे सामानों को छोड़कर भाग जाएंगे। दर्जनों ग्राम वासियों को ये उत्पाती बंदर काट चुके हैं। जिन्हें प्राइवेट अस्पतालों में जाकर महंगे इंजेक्शन लगवाने पड़ते हैं। शाम, सुबह, रात को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करहाँ-जमुई पर ताला लटका रहता है। दिन में भी कोई गंभीर इमरजेंसी सुविधाएं प्रदान नहीं की जाती।
करहाँ परिक्षेत्र में आने वाले और रहने वाले लोंगो को उपर्युक्त समस्याओं से रोजाना दो-चार होना पड़ता है।
Post a Comment