धर्मनिष्ठ व कर्तव्यनिष्ठ संस्कृत शिक्षक रहे पिताजी: संतोष त्रिपाठी

धर्मनिष्ठ व कर्तव्यनिष्ठ संस्कृत शिक्षक रहे पिताजी: संतोष त्रिपाठी



करहाँ, मऊ। हमारे पूज्य पिताजी स्वर्गीय रामविजय त्रिपाठी अत्यंत सरल हृदय, मृदुल स्वभाव, सदाचारी जीवन व्यतीत करने वाले धर्मनिष्ठ व कर्तव्यनिष्ठ संस्कृत शिक्षक रहे। मुहम्मदाबाद गोहना के प्राचीन संस्कृत विद्यालय में एक संस्कृत शिक्षक के रूप में उन्होंने पूरी निष्ठापूर्वक सेवा दी। माताजी के असमय स्वर्गवास एवं जीवन में अनेक उतार-चढाव आने के बाद भी उनका जीवन अत्यंत संयमित एवं आदर्श रहा। उनके दिए गए शिक्षा और संस्कार से सम्पूर्ण त्रिपाठी सदन कृतज्ञ भाव से पितृपक्ष में भावपूर्ण नमन निवेदित करता है।

कृतज्ञ पुत्र, संतोष कुमार त्रिपाठी, नगपुर-करहाँ-मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post