लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते थे पिताजी: डॉ. ममता

लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते थे पिताजी: डॉ. ममता



करहाँ, मऊ। दपेहड़ी निवासी मेरे पूज्य पिताजी स्वर्गीय सूर्यबली सिंह अपने जीवन में वसूल, सिद्धांत और अनुशासन के बड़े पक्के तथा लड़कियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने वाले व्यक्तित्व थे। उन्होंने हम लोंगो को पढ़ाकर अपने पैरों पर खड़ा होना सिखलाया। उनका हर काम बड़े व्यवस्थित एवं सख्त अनुशासित तरीके से होता था।

भिलाई स्टील प्लांट में पोस्ट सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्य करते हुए अपनी धार्मिक भावना के कारण गायत्री परिवार से जुड़कर आजीवन साधना व यज्ञ आदि करते रहते रहे। ग्रामीणों को नई जीवन शैली के प्रति जागरूक करते हुए अपने गाँव में बिजली आपूर्ति लाने में उनका अहम योगदान रहा। पितृपक्ष पर सादर नमन।

कृतज्ञ पुत्री- डॉक्टर ममता सिंह, करहाँ-मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post