भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ आल यूपी विशाल कबड्डी व मेले का आयोजन


भूमिपूजन के साथ शुरू हुआ आल यूपी विशाल कबड्डी व मेले का आयोजन


-ग्राउंड के हाल ही में दिवंगत हुए खिलाड़ियों को दी गयी श्रद्धांजली


-पहले रोमांचक मैच में शमशाबाद ने अरैला को 20-04 से किया पराजित


करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद विकास खंड और रानीपुर थानान्तर्गत प्राचीन शमशाबाद कुटी पर रविवार को पूर्वाह्न परंपरानुसार भूमि पूजन के साथ राज्यस्तरीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता एवं भव्य मेले का शुभारंभ हुआ। जिसमे आसपास एवं दूरदराज से आई हुई अनेक टीमों एवं दुकानदारों ने हिस्सा लिया। मैच के शुरुआत में इस ग्राउंड के सुप्रसिद्ध पूर्व हाल ही में दिवंगत हुए खिलाड़ी स्वर्गीय रविप्रकाश सिंह सुमंत और स्वर्गीय राहुल सरोज को श्रद्धांजली दी गयी।


ज्ञातव्य हो कि ब्रह्मलीन बाबा वीरमाधव दास एवं शुभकरन दास उर्फ़ मौनी बाबा जैसे सुप्रसिद्ध संतो की इस तपस्थली पर काफी वर्षों से लगातार दशहरे के बाद पड़ने वाली प्रतिपदा की तिथि पर भव्य मेले का आयोजन होता आ रहा है। इसकी शुरुआत ग्रामनिवासी दूरदर्शी और चर्चित सख्सियत स्वर्गीय रूपा ठाकुर ने की थी। उनके देहावसान के उपरांत 1978 से उनकी याद में रुपा मेमोरियल कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई जो कोरोना काल को छोड़कर अनवरत जारी है।



रविवार को परंपरा अनुसार गांव के वरिष्ठ नागरिक बेचू यादव, अश्वनी सिंह, सुरेंद्र पासवान, अजय सिंह, गुड्डू यादव व संजय पाण्डेय के हाथों कुटी पर स्थित एक दर्जन दिव्य संतो की समाधियों पर पूजन-अर्चन के उपरान्त कबड्डी मैदान का भूमिपूजन हुआ। बीच मैदान में नारियल फोड़कर जयघोष के साथ विधिवत कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहला मैच अरैला और शमशाबाद की टीमों के बीच खेला गया जिसमें पूर्व ग्रामप्रधान दतौली हंसू सरोज ने टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच अरैला और शमशाबाद के बीच खेला गया जो बेहद कांटे का रहा। इसमें दोनों टीमें निर्धारित समय मे 27-27 प्वाइंट हासिल कर बराबर रही। नियमानुसार पुनः 10 मिनट का मैच कराया गया जिसमें अंततः शमशाबाद की टीम ने अरैला की टीम को 20-04 प्वाइंट के अंतराल से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।


मैच के निर्णायक राजू यादव एवं संजीव कुमार रहे जबकि कमेंट्री प्रशांत सिंह जोशी ने किया। कबड्डी में मुख्य रूप से मऊ जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव अवनीश कुमार राय, आज़मगढ़ सचिव एहसान अहमद, महाप्रधान प्रतिनिधि करहां रवि पासी, सोचन ठाकुर, अमित त्रिपाठी, कालिका प्रसाद गोंड़, दिनेश सरोज, विशाल सरोज, आकाश शर्मा, सच्चिदानंद कश्यप, विनोद सरोज, हरिबंश सरोज, मनीष कुमार, सनोज आदि उपस्थित रहे।


मेले में लगी खिलौने, गुब्बारों, महिला श्रृंगार, चोटहिया जलेबी, मूंगफली, लकठा, पकौड़ी, छोला, चाट, चाउमीन और झूलों की दुकानों पर लोग खरीददारी करते नजर आये।



Post a Comment

Previous Post Next Post