आज़मगढ़ को हराकर रूपा मेमोरियल राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का विजेता बना चेरुईडीह




आज़मगढ़ को हराकर रूपा मेमोरियल राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का विजेता बना चेरुईडीह


आज़मगढ़ स्टेडियम को दूसरा व मऊ स्टेडियम को मिला तीसरा स्थान

करहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने सौंपी विजेता ट्रॉफ़ी


करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना विकास खंड अंतर्गत शमशाबाद में आयोजित रूपा मेमोरियल राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में आज़मगढ़ स्टेडियम की टीम को हराकर चेरुईडीह की टीम विजेता बनी। आज़मगढ़ स्टेडियम को दूसरा व मऊ स्टेडियम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। समापनकर्ता करहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी ने विजेता टीमों को नकद राशि एवं ट्रॉफ़ी देकर पुरस्कृत किया।

यहां की प्राचीन और सुप्रसिद्ध बाबा वीरमाधव दास व मौनी बाबा की कुटी पर लगने वाले मेले में रविवार को यह प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें कुल 26 टीमों ने भाग लिया। दिन और रात भर चले मुकाबलों के बाद भोर में चार बजे चेरुईडीह और मऊ स्टेडियम तथा सारनाथ व आज़मगढ़ स्टेडियम के बीच दिलचस्प सेमीफाइनल मैच खेले गए। जिससे पार पाते हुए चेरुईडीह और आज़मगढ़ स्टेडियम का बेहद कांटे भरा फाइनल मैच खेला गया। निरंतर उतार-चढ़ाव भरे फाइनल मुकाबले में संघर्षपूर्ण तरीके से चेरुईडीह ने आज़मगढ़ को 28-24 के अंतराल से परास्त कर विजेता ट्रॉफ़ी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के समापनकर्ता करहां जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी ने विजेता टीम के कप्तान को ग्यारह हजार नकद इनाम व ट्रॉफ़ी प्रदान की। द्वितीय स्थान प्राप्त आज़मगढ़ स्टेडियम की टीम को पांच हजार नकद इनाम की राशि सहित ट्रॉफी दी गयी जबकि तृतीय स्थान प्राप्त मऊ स्टेडियम को तीन हजार नकद राशि और ट्रॉफ़ी से संतोष करना पड़ा।

मैच के दौरान विधानसभा मुहम्मदाबाद गोहना की निवर्तमान प्रत्याशी व भाजपा नेत्री पूनम सरोज, सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर उमेश सरोज व रानीपुर थानाध्यक्ष दलप्रताप सिंह ने पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन समिति के द्वारा इन आगत अतिथियों समेत कोइरियापार के उपस्थित मैच रेफरी राजू यादव व बृजेश कुमार, मैच कमेंट्रेटर प्रशांत सिंह जोशी, जिला सचिव कबड्डी एसोसिएशन आज़मगढ़ एहसान अहमद व मऊ सचिव अवनीश कुमार राय रेफरी को सम्मानित किया गया। अंत में इस खेल मैदान के हाल ही में दिवंगत हुए खिलाड़ी स्वर्गीय रविप्रकाश सिंह सुमंत व स्वर्गीय राहुल सरोज के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

समापन अवसर पर अश्वनी सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, लालू गोंड़, दिनेश सरोज, एखलाक अहमद, हरिबंश वैरागी, कामरान खां, सनोज कुमार, मोहम्मद कादिर जिलानी, सुरेंद्र पासवान, पप्पू कश्यप, मुकेश सरोज, आकाश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post