बाजार गए युवक से की मारपीट, मुकदमा दर्ज
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के करहाँ बाजार में बुधवार की देर शाम 8 बजे सामान खरीद रहे दो युवकों को चार लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
वादी मुकदमा श्रीकांत खरवार निवासी धनहुआ थाना जहानागंज आजमगढ़ का आरोप है कि वह मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक की प्रमुख रानू सिंह के यहां रहकर काम करते हैं। बुधवार को 8 बजे वह अपने एक साथी आयुष सिंह निवासी माहपुर कोतवाली सैदपुर जनपद गाजीपुर के साथ करहां बाजार में कपड़ा खरीदने आया था। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के देवसीपुर गांव निवासी देव राजभर उर्फ़ दाऊ और रितेश राजभर ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उन्हें अकारण गाली गुप्ता देना शुरू किया। विरोध करने पर चारों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। श्रीकांत की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Post a Comment