दुर्गा पूजा व रामलीला समिति की हुई बैठक, दिये गए आवश्यक निर्देश
करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। शनिवार को मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजन एवं रामलीला समितियों के साथ उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक ने आवश्यक बैठक की। इसमें समितियों के अध्यक्षों को इस आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए तथा उनकी समस्याएं सुनी गई।
बैठक में उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने आगाह किया कि मुख्य रुप से समिति के द्वारा अपना अलग-अलग पहचान पत्र हो, जिससे समिति सद्स्य की अलग पहचान हो सके। किसी भी पंडाल में डीजे सिस्टम मानक के अनुसार ही हो तथा पूजा पण्डाल में अग्नि सुरक्षा के लिए सुनिश्चित उपाय मौजूद हों। इस संबंध में क्या करना है और क्या नही करना है यह भी अवगत कराया गया तथा अनुबन्ध पत्र भरवाया गया।
करने योग्य कार्यों में बताया गया कि- पण्डाल के चारो तरफ कम से कम 4.5 मीटर खुला स्थान किसी आपातकालीन स्थिति के लिए अवश्य छोड़ा जाय। पण्डाल की ऊँचाई 3 मी0 से अधिक रखा जाय। पण्डाल से बाहर निकलने के रास्ते को बाधित न किया जाय। पण्डाल से बाहर निकलने के लिए कम से कम दो रास्ते एक-दूसरे के विपरीत बनायें जाएं। पण्डाल में कुर्सियों की व्यवस्था होने पर कुर्सियों को चार-चार के समूह में नीचे से बांधकर जमीन में कील गाड़कर उससे बाँध दिया जाय। बिजली की व्यवस्था लाइसेंसधारी ठेकेदारों से ही कराई जाय। बिजली के तारों को पोर्सलीन कनेक्टर के माध्यम से जोड़ा जाय। इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था अवश्य की जाय। पण्डाल की अग्नि सुरक्षा हेतु 0.75 ली0 पानी प्रति वर्ग मीटर स्थान हेतु ड्रम या बाल्टियों में रखा जाय। अग्निशमन हेतु पानी की आधी मात्रा पण्डाल के अन्दर और आधी मात्रा पण्डाल के बाहर रखें। आग से सुरक्षा हेतु निर्धारित संख्या में फायर एक्सटिंग्यूशर रखें। पण्डाल में प्रयोग आने वाले कपड़ो को अग्नि निरोधक घोल से उपचारित किया जाय। अग्निशमन सेवा हेतु टेलीफोन नम्बर -101 एवं पुलिस सहायता हेतु टेलीफोन नम्बर-112 डायल करें।
क्या न किया जाय इसके बारे में बताया गया कि- पण्डाल के निर्माण में सिन्थेटिक एवं ज्वलनशील सामग्री का प्रयोग न करें। पण्डाल को दीवार अथवा बाउन्ड्रीवाल से सटाकर न बनाएं। पण्डाल से बाहर निकलने के लिए रास्ता 5 मी0 से कम चौड़ा न रखें। पण्डाल से सटाकर रसोईघर की स्थापना न करें। पण्डाल से बाहर निकलने का रास्ता मेहराबदार न बनायें। बिजली के जोड़ों एवं बिजली के तारों को किसी भी दशा में खुला न छोड़ें। बिजली की लाईन के नीचे किसी भी दशा में पण्डाल न लगायें। पण्डाल से सटाकर हैलोजन लाईट न लगाये। बिजली की वायरिंग पण्डाल से सटाकर न करें अग्निशमन कार्य हेतु सुरक्षित पानी का प्रयोग किसी अन्य कार्य के लिए न करें। आतिशबाजी का प्रयोग पण्डाल के निकट अथवा उसके अन्दर न करें। पण्डाल के अन्दर तथा निकट धूम्रपान न करें आदि।
बैठक में उक्त अधिकारीगण के साथ मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, समाजसेवी स्वतंत्र कुमार गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक शैलेंद्र लाल उर्फ गुंजन श्रीवास्तव, सभासद राजकुमार गुप्ता, चंद्रभूषण यादव, अजीत जायसवाल, विक्की वर्मा, विजय यादव आदि लोग तथा विभिन्न समितियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment