बेसिक की बेटियों न बनाई रंगोली और धरा नव दुर्गा का रूप
करहाँ, मऊ। शनिवार को विद्यालय में हो रही दशहरा के अवकाश के साथ शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना स्थित माहपुर कम्पोजिट विद्यालय की बेटियों ने स्कूल परिसर में शक्ति के स्वरूप की रंगोली निर्मित कर दुर्गा का रूप धारण किया।
नवरात्रि के अवसर पर छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ़ के द्वारा मिलकर रंगोली बनाई गई, इस दौरान छात्राओं नव दुर्गा का रूप धारण करके झाँकी प्रस्तुत की। साथ ही छात्रों ने राम-लीला का मंचन किया। छात्रा प्रिया, नेहा, उजाला, प्रियंका, साक्षी, सानिया, शबनम, साहिबा, गुलनाज आदि ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नवदुर्गा बनकर छात्राओं ने महिसाशुर वध किया। इस अवसर पर राजीव मौर्य, रामा राम, अभिषेक सरोज, नीलिमा दूबे, गौतम शर्मा, नीलम यादव आदि स्टॉफ मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर त्रिपाठी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं सबको धन्यवाद दिया।
Post a Comment