दुर्गापूजा, रामलीला, रावण दहन, भरत मिलाप, राजगद्दी समेत लगा मेला


दुर्गापूजा, रामलीला, रावण दहन, भरत मिलाप, राजगद्दी समेत लगा मेला


करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील अन्तर्गत करहां क्षेत्र के विभिन्न बाजारों एवं गांवों में विजयादशमी और दशहरा का पर्व पूरे हर्षोल्लास पूर्वक दुर्गापूजा, रामलीला, रावण दहन, भरत मिलाप, राजगद्दी सहित भव्य मेले के साथ मनाया गया।


करहां बाजार में नवयुवक व्यापार मंडल श्रीदुर्गा पूजा समिति व श्रीदुर्गा पूजन समिति, नगपुर-महमूदपुर स्थित नवयुवक मंगल दल दुर्गा पूजा समिति, जय मां श्री दुर्गा पूजा समिति बड़ार सहित, बनियापार, मुहम्मदाबाद गोहना, पलिया, भदीड़, मालव, सुहवल, लग्गूपुर, सुरहुरपुर, कोठिया आदि स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडालो में माता दुर्गा का दर्शन-पूजन करने वालों का तांता लगा रहा। बुधवार को प्रायः प्रत्येक पंडाल में हवन-पूर्णाहुति का कार्यक्रम चला। कुछ ज्यादातर स्थानों पर बुधवार शाम तथा कुछ स्थानों पर गुरुवार को प्रतिमाओं का विसर्जन नियमानुसार होगा।



करहां, मालव और बनियापार में दशहरा का मेला भव्य रूप से देर रात तक चला जिसमें इस वर्ष अपार भींड देखने को मिली। छिटपुट हाथापाई की घटनाओं को छोड़ मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक-चौबंद नजर आयी। करहां बाजार स्थित शाम के मेले में कुछ लड़को ने अज्ञात कारणों से माहपुर निवासी लगभग 14 वर्षीय सुमित राजभर पुत्र श्रीराम राजभर को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका रातभर स्थानीय निजी चिकित्सालय में इलाज कर सुबह डिस्चार्ज कर दिया गया।



नगपुर और मालव में चल रही रामलीलाओं का समापन मंगलवार की रात हो गया। रामलीलाओं में रावण वध, पुतला दहन के साथ भरत मिलाप सहित रामराज्य की स्थापना स्वरूप राजगद्दी की लीलाओं का मंचन हुआ। बड़ार में पिछले 21 वर्षों से बेचन शर्मा व व दिनेश चौहान के नेतृत्व में शुरू की गए पर्दे पर दिखाई जाने वाले रामायण स्थल पर गांवनिवासी अमृत मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल चलिसवां मुहम्मदाबाद गोहना के आर्ट एवं क्राफ्ट के अध्यापक राजेन्द्र गोंड़ के द्वारा बनाये गए विशाल और आकर्षक रावण के पुतले का दहन जयश्रीराम के जयघोष के बीच किया गया। सौसरवां-कमालुद्दीनपुर की रामलीला में खरदूषण वध का तो भदीड़ की रामलीला में सीता स्वयंवर एवं रामविवाह की लीलाओं का मंचन हुआ। यहां की ऐतिहासिक रामलीला मंच पर पहुंचकर आज़मगढ़ के एसपी परिवहन संजय कुमार, एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित व कोतवाल जीयनपुर विवेक पाण्डेय ने पात्रों का उत्साहवर्धन किया। भदीड़ में सोमवार को भव्य मेले का आयोजन होगा।


उक्त आयोजनों में महेंद्र सिंह, भूपेंद्र पाण्डेय, अभिषेक सिंह, अनिल भारद्वाज, रामध्यान यादव, रामाश्रय सिंह, आशुतोष पाण्डेय, रामनिवास कश्यप, अनिल यादव, बंटी सिंह, जितेंद्र चौहान, जलज पाण्डेय, रामाश्रय सिंह, दीपक यादव, वकील चौबे, जे.पी. सिंह, विपिन चतुर्वेदी, मनोज सिंह, विजय दास, रवि तोमर, जयनाथ सिंह, संजय तिवारी, विजेंद्र सिंह, विक्की वर्मा, देवेंद्र तिवारी, दारा कश्यप, रवि यादव आदि ने सहभागिता निभाई।



Post a Comment

Previous Post Next Post