भदीड़ की ऐतिहासिक रामलीला का सीओ ने किया शुभारंभ, नारद मोह के मंचन पर खूब लगे ठहाके

भदीड़ की ऐतिहासिक रामलीला का सीओ ने किया शुभारंभ, नारद मोह के मंचन पर खूब लगे ठहाके



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद विकास खण्ड अन्तर्गत भदीड़ गांव की ऐतिहासिक रामलीला का रविवार को सीओ मुहम्मदाबाद गोहना डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। पहले दिन की रामलीला में हुए नारद मोह के मंचन पर खूब ठहाके लगे।

मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की लीलाओं का विधिवत शुभारंभ करते हुए क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन जिया, ठीक उसी प्रकार हमे भी अपना जीवन जीने की जरूरत है। आज हम सभी को प्रभु श्रीराम के मर्यादित जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। रामलीला मंचन का यही उद्देश्य है कि लोग राम के कार्य एवं व्यवहार से हमेशा परिचित होते रहें एवं उनके आदर्शों पर चलने को प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि भदीड़ गांव में बीते लंबे समय से हो रही रामलीलाएं सामाजिक सद्भावना और समरसता को बढ़ावा देती हैं।

रामलीला संघ के संरक्षक कृपा नारायण सिंह ने कहा कि वह सालों से इस रंगमंच से जुड़े हुए हैं। उन्हें इस रंगमंच से कला की साझा संस्कृति और भाईचारे की खुशबू आती है। गांव निवासी एसपी अनिल सिंह सिसोदिया सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण रामलीला समेत गांव के प्रमुख सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं।

रविवार की रात रामलीला रंगमंच पर आरती पूजन के बाद श्रीरामलीला का मंचन शुरु हुआ। मंचन शुरु होते ही मंच पर सबसे पहले नारायण-नारायण बोलते हुए नारद मुनि प्रकट होते हैं। नारद मुनि द्वारा तपस्या पर बैठ जाते हैं जहां इससे घबराए देवराज इंद्र ने उनका तप भंग के लिए कामदेव को आदेश दिया। लेकिन कामदेव इसमें सफल नहीं हो पाता। नारद मुनि का हास्य से भरे हुए बेहतरीन चरित्र निभाने वाले अशोक शर्मा के किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा। उनके अभिनय पर खूब ठहाके लगे।

इस अवसर पर रामलीला संघ के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह टिंकू, लालजी सिंह, जयनाथ सिंह, बंटी सिंह, कोषाध्यक्ष राम सिंह ओम प्रकाश सिंह, शशि सिंह, पम्पुल सिंह, डेविड कुमार, मनोज सिंह, सोनू सिंह, प्रियम सिंह, शौर्य प्रताप सिसोदिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post