Top News

पताड़ना से क्षुब्ध महिला ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या, केस दर्ज

पताड़ना से क्षुब्ध महिला ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या, केस दर्ज



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। एक युवती द्वारा सजातीय प्रेम निकाह किया गया। लेकिन निकाह से नाराज युवती पक्ष द्वारा विवाहित पुत्री और उसके पति को इस कदर प्रताड़ित किया गया कि प्रताड़ना से क्षुब्ध महिला ने वीडियो बनाकर आत्महत्या कर लिया। पत्नी की मौत से दुःखी पति ने कोतवाली से लेकर उच्च अधिकारियों तक गुहार लगाया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। हारकर उसने न्यायालय की शरण लिया। न्यायालय के आदेश पर सात लोगो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और जान से मारने की धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली में दर्ज प्राथमिक के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद अदरी नगर पंचायत निवासी सुफियान पुत्र अफजल का आरोप है कि उसने मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा निवासी जोया पुत्री नजीमुद्दीन से प्रेम करता था। 24 फरवरी 2022 को मुस्लिम हरित रिवाज से जोया से निकाह कर वह कस्बा के कबीराबाद मोहल्ला में किराए के मकान में रहने लगा । निकाह से जोया के पिता और उनके परिचित काफी नाराज हुए।  इस दौरान कस्बा के फरीदपुर मुहल्ला निवासी  सलाम, शादाब, जावेद कुरैशी और अयूब के अलावा कबीराबाद मोहल्ला में रहने वाले साजिद कुरैशी और मोइनुद्दीन तथा कस्बा के ही भूलीपुर मोहल्ला निवासी शमशाद आए दिन उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते और प्रताड़ित करते थे। प्रताड़ना को लेकर वह कई बार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाया। मौके पर 112 नंबर डायल पुलिस भी आती थी लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे दोनों का उत्पीड़न जारी रहा। इस दौरान 3 जून 2023 को सुफियान घर से बाहर अपना धंधा कर रहा था तो प्रताड़ना से क्षुब्ध उसकी पत्नी जोया ने वीडियो बनाकर आत्महत्या कर लिया। घटना मैं शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पीड़ित ने स्थानीय पुलिस और पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अंत में उसने न्यायालय की शरण लिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश पारित किया गया न्यायालय के आदेश पर कोतवाली में सात लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post