गोकसी के इनामिया अभियुक्तगण पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार, भेजे गए जेल
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना के निर्देशन में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये वांछित/इनामिया की गिरफ्तारी से सम्बन्धित अभियान में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गोकशी के इनाममिया अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।
स्थानीय कोतवाली से पुलिस टीम मुखबीर की सूचना के आधार पर मड़ैया चट्टी से कमालपुर कोलौरा रोड के तरफ कुछ अन्दर जाकर कमलेश यादव के भट्टे पर रूक कर आने वाले व्यक्तियो का इन्तजार करने लगी। कुछ ही देर में एक मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये तो मुखबिर द्वारा इशारा करके बताया गयी कि वही व्यक्ति जो आ रहे है, वही है। पुलिस वाले अगल बगल आड़ में छिपकर आने वाले व्यक्तियो का इंतजार करने लगे कि कुछ ही देर में कमालपुर कोलौरा गांव की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। नजदीक आने पर उनको रूकने का इशारा किया गया तो एकाएक पुलिस वालो को देखकर मोटर साइकिल चला रहा व्यक्ति चिल्लाकर बोला की आगे पुलिस वाले है, इनको जान से मार दो नही तो हम लोग पकड़े जायेंगे। इस पर मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुलिस वालो को जान से मारने की नीयत से लक्ष्य करके एक फायर किया कि पुलिस वालो द्वारा प्रशिक्षण तकनीकि का प्रयोग करते हए सिखलाये हुए तरीके से खुद को बचाया गया कि मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति ने मोटर साइकिल पीछे मोड़कर भागना चाहा तो मोटर साइकिल सहित फिसलकर गिर गये। पुलिस वालो द्वारा एकबारगी दबिश देकर मोटर साइकिल सहित दोनो व्यक्तियो को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियो से भागने का कारण पूछते हुए बारी बारी से सावधानी पूर्वक जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये ने अपना नाम क्रमशः मोहम्मद अनस पुत्र नवी सरवर निवासी हट्टी मदारी थाना कोतवाली जनपद मऊ तथा जमील अहमद पुत्र नवी अनवर निवासी हट्टी मदारी थाना कोतवाली जनपद मऊ बताया। जामा तलाशी के दौरान दोनो के पास से एक एक अदद तमंचा 315 बोर मिला। साथ ही एक अदद खोखा व जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
पकड़े गये व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो इधर उधर की बात बताने लगे कड़ाई से पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोग बन्दीकला के रहने वाले गुफरान अहमद पुत्र सुल्तान अहमद के साथ गोवंश लाकर उनका वध कर उनकी मांस को ले जाकर बेचने का काम करते थे। हम लोग गुफरान के पास जो स्कार्पियो थी उसी से सभी लोग मिलकर चोरी छिपे उसी मे गोवंशीय पशुओ को भर कर लाते थे तथा गुफरान अहमद ने अपने घर के अन्दर ही गोवंशियो का वध करने की सारी व्यवस्था कर रखी थी। उसी के घर के अन्दर हम लोगो द्वारा लाये गये गोवंशियों का वध किया जाता था तथा उनके मांस को पालिथिनो में भरकर उसी स्कार्पियो से चोरी छिपे ले जाकर जगह जगह बेच देते थे तथा उससे प्राप्त पैसे को आपस में हम लोग बराबर बराबर बांट लेते थे। पकड़े गये व्यक्तियो को हिरासत में लेकर सम्बंधित धाराओं में नियमानुसार जिला जेल भेजा गया। पकड़े गये व्यक्तियो से बरामद बिना नम्बर की मोटर साइकिल के कागजात मांगे गये तो दिखाने में नाकाम रहे। मोटर साइकिल को थाने पर लाकर सीज किया गया जबकि अन्य फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है।
Post a Comment