बच्चों ने मनाई धनवंतरी जयंती; सजाई रंगोली, जलाए दिये
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। धनतेरस पर करहां परिक्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के कुछ बच्चों ने पोस्टर बनाकर धनवंतरी जयंती मनाई तो कुछ ने दीपावली के होने वाले अवकाश के पूर्व विभिन्न तरह की रंगोली सजाकर दिये जलाए। सभी ने मिठाई खिलाते हुए एकदूसरे को दिवाली की बधाई देते हुए हर्षोल्लास पूर्वक घर को रवाना हुए।
मुहम्मदाबाद गोहना शिक्षा क्षेत्र के सौसरवां प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षक व योग राज्य पुरस्कार विजेता शिक्षक व वर्तमान प्रधानाध्यापक रामनिवास मौर्य के नेतृत्व में बच्चों ने अष्टम योग दिवस पर औषधीय पौधा तुलसी का पोस्टर बनाया। कम्पोजिट विद्यालय माहपुर के बच्चों ने सहायक अध्यापक राजीव मौर्य के नेतृत्व में आकर्षक रंगोली सजाई और दीपक जलाये। प्राथमिक विद्यालय शमशाबाद भाग-दो में प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मौर्य और करहां स्थित बाबा बहाल दास इंटर कालेज के प्रधानाचार्य इंद्रजीत मौर्य के निर्देशन में विद्यार्थियों ने धूमधाम से वंदनवार सजाकर दीपोत्सव मनाया। सुरहुरपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रतिमा राय के साथ बच्चों ने रंगोली सजाकर समारोहपूर्वक दिवाली मनायी। शिक्षा क्षेत्र रानीपुर के गोकुलपुरा कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रह्मानंद सिंह के निर्देशन में भी बच्चों ने दिवाली उत्सव साझा किया।
इस अवसर पर उक्त विद्यालयों के विभिन्न सहायक अध्यापक व अध्यापिकागण जैसे ज्योतिंद्रपति पाण्डेय, शिवदान चौहान, नरेश यादव, अविनाश ठाकुर, बृजेश यादव, आसिफ अहमद, पांचू राम, नीलिमा दूबे, गौतम विश्वकर्मा, सतीश कुमार मौर्य आदि शिक्षकों सहित प्रिया, उजाला, प्रियंका, शिल्पा, साहिबा, गुलनाज, सानिया शबनम आदि बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी स्टाफ़ ने बच्चों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराके दीपावली के अवकाश तक के लिए विदा किया।
Post a Comment