मऊ के खिलाड़ियों ने भरी हुंकार, जीतेगा तो भारत ही

मऊ के खिलाड़ियों ने भरी हुंकार, जीतेगा तो भारत ही


करहां, मु. बाद गोहना, मऊ। जनपदवासियों सहित पूरे देश पर एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट का बुखार सर चढ़कर बोल रहा है। हो भी क्यों न आखिर भारत रविवार को विश्वकप का फाइनल खेलने जा रहा है। वह भी विश्व की एक दमदार आस्ट्रेलिया की टीम से जो बड़े मैचों की बेहद  मजबूत टीम मानी जाती है। जनपद के क्रिकेटर्स ने हुंकार भरते हुए भारत की विश्वकप जीतने की प्रबल संभावना जताई है और सबने मिलकर भारत के विश्वविजेता बनने की भगवान से दुआ मांगी है।

जनपद की विभिन्न क्रिकेट अकादमियों सोनीधापा, मऊ स्टेडियम सहित मुहम्मदाबाद गोहना, सियाबस्ती, सिगाड़ी, सुरहुरपुर, रतनपूरा आदि के प्रशिक्षु खिलाड़ी खासे उत्साहित नजर आए। सबकी निगाहें आज के लाइव मैच पर टिकी होंगी। अलग-अलग खिलाड़ियों ने भारत की जीत के दावे किए हैं। हालांकि इस विश्वकप में उत्तरोत्तर बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुँची आस्ट्रेलिया की टीम को कम आंकने की गलती नहीं करने की सलाह भी देते नजर आये।

क्रिकेट सोल्जर एकेडमी सुरहुरपुर के प्रशिक्षु खिलाड़ियों उज्ज्वल सरोज, सुधांशु तिवारी, सुभम यादव, सत्यांशु, उमाकांत, विकास, नीरज, पंकज, अविनाश, अक्षत वैभव, हिमांशु, मनोज, बिट्टू, सूरज आदि ने कोच आलोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में मैदान पर एकजुट होकर भारत की जीत के लिए दुआ की है।

वर्जन- भारतीय टीम विश्वकप के हर एक मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करती आई है। टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आशा नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि टीम अगर पूर्व के मैचों की तरह खेली तो निश्चित ही विश्वविजेता बनेगी।

हर्षित सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज, मुंशीपुरा-मऊ

मैं चाहता हूं कि जिस प्रकार भारतीय टीम खेलती आयी है बस उसी प्रकार खेले, विश्वकप हमारा ही होगा।

अखिल कुमार, बैट्समैन, नवाब क्रिकेट एकेडमी मऊ

-भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ियों का यह आखिरी विश्वकप है। टीम 2015 विश्वकप सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से हार का बदला लेकर उन खिलाड़ियों को बेहतरीन तोहफा देना चाहेगी। इसलिए मैं मानता मानता हूं कि भारत ही फाइलन जीतेगा।

-सत्यम पाण्डेय, लेग स्पिनर, मऊ स्टेडियम

-मैं नवोदित क्रिकेटर के रूप में खेल की बारीकियां सीख रहा हूँ। मैं अपने होश में पहला विश्व कप देख रहा हूं। टीम बेहतरीन खेल रही है। मेरी आत्मिक इच्छा है कि भारत विश्वकप जरूर जीतें, इससे हमें प्रेरणा मिलेगी।

-उज्जवल सरोज, बैट्समैन, चकजाफ़री.. क्रिकेट सोल्जर एकेडमी सुरहुरपुर-मऊ

-भारतीय टीम बहुत संतुलित टीम है। इसके अनेक खिलाड़ी प्रचंड फॉर्म में हैं। हालांकि आस्ट्रेलिया टीम बड़ी प्रतियोगिताओं में एकदम अलग टीम हो जाती है जो पिछले मैचों से प्रदर्शित भी हुआ। इसके खिलाड़ी बेहद प्रोफेशनल हैं। इसलिए बिना कोई गलती किये जारी फार्म के अनुसार अगर टीम खेले तो हमारा देश विश्वकप जरूर जीतेगा।

-गोपाल यादव, कोच- नवाब क्रिकेट एकेडमी, मऊ

Post a Comment

Previous Post Next Post