अज्ञात वाहन की टक्कर से बुज़ुर्ग की मौत, परिजन शव लेकर घर गए
करहां, मु.बाद गोहना, मऊ। चिरैयाकोट मुहम्मदाबाद गोहना मार्ग पर चिरैयाकोट, रानीपुर व जहानगंज थाने की सीमा पर नेवादा पुलिया के पास शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से आज़मगढ़ निवासी एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार परिजन निजी अस्पतालों से मौत की पुष्टि होने पर शव को लेकर अपने गांव चले गए है।
बता दें कि पड़ोसी जनपद आज़मगढ़ के सठियांव के पास स्थित मुबारकपुर थानांतर्गत लोहरा गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय शहाबुद्दीन ख़ालिसा आज़मगढ़ अपनी किसी रिश्तेदारी में साइकिल से जा रहे थे। नेवादा पुलिया के पास पहुचते की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर काफी देर तड़पते रहे लेकिन पुलिस और एम्बुलेन्स नहीं पहुंची। कुछ देर बार लोंगो ने उन्हें मुहम्मदाबाद गोहना स्थित एक निजी चिकित्सालय में भेजवाया। यहाँ से मृत्यु की पुष्टि होते ही परिजन शव को लेकर अपने गांव चले गए।
Post a Comment