वोटर चेतना अभियान के तहत नए मतदाता बनाने हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कैम्प
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। वोटर चेतना अभियान के अन्तर्गत मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न बूथों पर कैम्प लगाकर नए मतदाता बनाने का अभियान शुरू किया गया है।
पार्टी द्वारा निर्धारित विशेष तिथियों के क्रम में बूथ नंबर 107 कंपोजिट विद्यालय मुहम्दाबाद गोहना में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान सहित महबूब, बबलू आदि अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता सूची में नए नाम बढ़ाये गए। नए मतदाता आनंदित होते हुए मतदाता सूची में नाम बढ़ाने की औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।
Post a Comment