करहां में आये-दिन जाम से हो रही भारी परेशानी

करहां में आये-दिन जाम से हो रही भारी परेशानी


करहां (मऊ) : मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत चिरैयाकोट से मुहम्मदाबाद गोहना वाले मार्ग पर स्थित करहां बाजार वासियों को आए दिन जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। इससे यहां के नागरिकों सहित आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार का सबसे व्यस्ततम चौराहा जहानागंज मोड एवं पुलिस सहायता केंद्र के पास स्थित है। यहां अस्थाई बस एवं ऑटो स्टैंड पर भींडभाड़ एवं  ऑटो चालकों की मनमाने ढंग से बेतरतीब ऑटो खड़ा करने से यहां जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। ऑटो चालक प्रायः दो लेंन में ऑटो खड़ा कर देते हैं इससे भी इस घनी और लंबी बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। बड़ी गाड़ियों के जहाँनागंज की तरफ मुड़ने में भी कई बार आगे-पीछे करना पड़ता है इसलिए भी जाम लग जाता है। पुलिस सहायता केंद्र में बैठे पुलिस बल की निष्क्रियता के कारण भी जाम शीघ्र नहीं हट पाता। अगल बगल के दुकानदारों के आगे बेतरतीब निजी वाहन खड़ा करने से भी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। बाजार में कई स्कूल, कालेज, कोचिंग संस्थान, अस्पताल व प्रतिष्ठान हैं। यहां आने-जाने वाले लोंगो को दिक्कतें होती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post