आंगनबाड़ी बच्चों के लिए जिलास्तरीय हॉट कुक्ड फूड योजना का हुआ शुभारंभ
मधुबन भाजपा विधायक रामविलास चौहान ने की शुरुआत
जिले में 129 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का हुआ शिलान्यास
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय सुरहुरपुर में शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाटकुक्डफूड योजना के जनपदस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मधुबन भाजपा विधायक रामविलास चौहान ने केंद्र पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को अपने हाथ से गर्म व ताजा भोजन परोसा। साथ ही जिले में निर्मित होने वाले 129 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया। उनके हाथों 5 लाभार्थी महिलाओं की गोंदभराई एवं 5 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। इसके पहले अयोध्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसी योजना के राज्यस्तरीय उद्घाटन का सीधा प्रसारण देखा गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने सरस्वती प्रतिमा पर पूजन, अर्चन, माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया। कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर शमां बांधा। तत्पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामविलास चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार समाज के सभी तबकों की खुशहाली के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रत्येक विभाग नये कार्यों से प्रदेश में विकास का नया आयाम स्थापित हो रहा है। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को अब शुद्ध और ताजा भोजन मिलने से कुपोषण से मुक्ति मिल सकेगी साथ ही उनका समुचित शारिरिक एवं बौद्धिक विकास होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की योजना के क्रम में अब मऊ जनपद के 2587 आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को हॉटकुक्डफूड योजना के द्वारा पका पकाया ताजा, गर्म और पौष्टिक भोजन खिलाया जाएगा। इसके लिए राशन की व्यवस्था सरकारी दुकान से एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रति नौनिहाल राशि निर्धारित कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से सभी आंगनबाड़ी केदो पर हॉट कुक्ड फूड परोसने की शुरुआत यहां से कर दी गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि जिले में 129 एवं मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड में 12 नये आंगनबाड़ी भवन बनाए जाने का शिलान्यास भी किया गया जो शीघ्र बनकर तैयार होंगे।कार्यक्रम में उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील की योजना वर्षों से संचालित की जा रही है। अब आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी निर्धारित मेनू के अनुसार बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इससे उन्हें मानसिक और शारीरिक मजबूती मिलेगा। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की तरफ से चलाई जा रही मासिक योजनाओं के क्रम में मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पा चौहान, सुमन, चित्ररेखा चौहान, मीरा एवं प्रतिभा की गोदभराई और छह माह के पांच बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मुहम्मदाबाद गोहना बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार ने तो धन्यवाद ज्ञापन कम्पोजिट विद्यालय सुरहुरपुर के प्रधानाध्यापक शशिभूषण राय ने किया। संचालक बाल विकास परियोजना अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना संजीव कुमार ने कहा कि योजना से जनपद के 2587 आंगनबाड़ी केंद्रों में लगभग 77297 नौनिहाल लाभान्वित होंगे। वही विकास खंड मुहम्मदाबाद गोहना में 304 आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 9400 बच्चे गर्म एवं ताजा पौष्टिक भोजन करेंगे। साथ ही जिले भर में 15 करोड़ 87 लाख की लागत से 129 नए आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे। जिसकी प्रति भवन लागत 11 लाख 84 हजार निर्धारित है।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश, ग्राम प्रधान इसरावती देवी, पूर्व ग्राम प्रधान सुरजीत राय, रीमा यादव, आशीष यादव, सुमन राय, शशिकांत सिंह, गायत्री सिंह, कमलावती देवी, राजकुमारी गुप्ता, पुष्पा राय, संगीता चौहान, विभा श्रीवास्तव, साधना देवी, मीनू सहित दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, सहायिका एवं क्षेत्रवासीगण उपस्थित रहे।
Post a Comment