ट्रेन से कट कर शिक्षक की हुई दुखद मौत, परिवार, गाँव एवं कॉलेज में पसरा मातम
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना रेलवे स्टेशन और पूर्वी फाटक के बीच रेलवे लाइन पार करते हुए आजमगढ़-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार सुबह लगभग 09:15 बजे एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब यह शिक्षक कालेज जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे थे। मृत शिक्षक की पहचान अनिल कुमार सिंह पुत्र वकील सिंह उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई जो मूल रूप से मुहम्मदाबाद गोहना थाना क्षेत्र के भाँटी खुर्द के निवासी हैं और मुहम्मदाबाद गोहना के ही टाउन इंटर कालेज के पास घर बनाकर रहते हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय एवं जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत शिक्षक अनिल सिंह चिरैयाकोट कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता थे। रोज की तरह वह सुबह 9 बजे कालेज जाने के लिए निकले। स्थानीय रेलवे स्टेशन और पूर्वी फाटक के बीच सामने चिरैयाकोट जाने वाली गाड़ियों का स्टैंड है। सामने चिरैयाकोट के लिए जाने वाली बस को जाता देखकर अनिल सिंह तेजी से क्रॉसिंग पार करने के प्रयास में वहां लगे तार में उलझकर ट्रैक पर गिर गए। इसी बीच आजमगढ़ से कोलकाता जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में नागरिक शास्त्र के प्रवक्ता थे। बेहद मिलनसार एवं कुशल व्यवहार के स्वामी अनिल सिंह अपने पीछे अपने वृद्ध व बीमार पिता वकील सिंह, पत्नी पूनम सिंह, दो पुत्र सुधांशु और मयंक तथा एक पुत्री मृदुला सिंह को छोड़ गए हैं। इनका रो-रो कर बुरा हाल है। मुहम्मदाबाद गोहना में पड़ोसियों सहित पैतृक गांव में मातम पसरा हुआ है। प्रवक्ता की आकस्मिक और दुखद मृत्यु की जानकारी पर राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में शोकसभा के बाद कॉलेज बंद कर दिया गया। प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार सिंह, अध्यापकगण केदार वर्मा, हृदयनारायण पाण्डेय, शिवकुमार भारती सहित पूरा स्टॉप ग़मगीन है। सभी ने शोकसभा मे दो मिनट का मौन रखकर अपने मृत सहकर्मी की आत्मशांति हेतु प्रार्थना की। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु आज़मगढ़ भेज दिया गया।
Post a Comment