क्रिकेट में बलिया को हराकर सुरहुरपुर पहुँची टीम का हुआ स्वागत


क्रिकेट में बलिया को हराकर सुरहुरपुर पहुँची टीम का हुआ स्वागत


करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मऊ जनपद के इंदारा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सोमवार बलिया को हराकर वापस सुरहुरपुर पहुंची सोल्जर क्रिकेट एकेडमी की टीम का मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया।

30 ओवर के फाइनल मुकाबले में बलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया और 24 ओवर में 103 रन बनाकर आलआउट हो गयी। सुरहरपुर की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर 9 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओपनर उज्जवल सरोज ने नॉटआउट 31 रन बनाकर मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

जीत कर वापस आने पर सुरहुरपुर एकेडमी पर कोच सहित विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस मौके पर संदीप तिवारी, संतोष खत्री, हरेंद्र प्रसाद सरोज एवं कोच आलोक विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे। कैप्टन सुधांशु तिवारी, उपकैप्टन उज्ज्वल सरोज, खिलाड़ी शुभम यादव, सत्यांसु पंकज, गोलू, रोशन, हिमांशु, बिट्टु, अंकित, मलेन्द्र, मोहन, आदर्श, अभिनेश, शिवम आदि खिलाड़ी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post