भुसुवा में दिख बड़ा अजगर, लगी सैकड़ों की भींड, बड़ी मशक्कत से किया गया रेस्क्यू
करहां, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना तहसील और रानीपुर ब्लॉक व थानांतर्गत भुसुवा ग्रामसभा के अर्जुन पोखरे पर गुरुवार पूर्वाह्न एक अजगर देखते ही सनसनी फैल गयी। पता चलते ही सैकड़ो क्षेत्रीय लोंगो भींड इकठ्ठा हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस बल, वन विभाग की टीम व सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने ले गए।
करहाँ-पलिया मार्ग पर स्थित भुसुवा ग्रामनिवासी ग्रामीण लौटू की दुकान के पीछे वाले अर्जुन पोखरे के बगल वाले खेत मे काम कर रहे चौहान परिवार लोग जब मेड और भींटे की तरफ बढ़े तो ग्रामनिवासी नंदलाल शर्मा ने अपने खेत के बगल की मांद में अजगर जैसे सांप को देखा और सबको दिखाया। इसकी जानकारी जंगल मे आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों महिला, पुरुष व बच्चों की भींड इकट्ठा हो गयी। सूचना पाकर पहुंची 112 नम्बर पुलिस बल ने लोंगो को अजगर से दूर रहने और भींड कम करने की हिदायत देते रहे ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके। वन विभाग की टीम को रेस्क्यू के लिए सूचित किया गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जिसमें मुहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के वन विभाग रेंजर दिवाकर यादव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रामप्रकाश मौर्य, वन दरोगा अभिषेक कुमार और सांप पकड़ने वाले रानीपुर ब्लाक के बड़ार ग्रामनिवासी जमाल अहमद उर्फ जल्लू किंग ने बड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया। आठ फिट लंबे व लगभग 25 किलो वजन के अजगर को जूट के बोरे में सफाई से भरकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने को ले जाया गया तब जाकर मौके से भींड हटी। पुलिस बल को लोंगो की भींड को नियंत्रित करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वन विभाग के लोंगो ने बताया कि इसे दोहरीघाट घाघरा नदी किनारे के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
Post a Comment