बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल



करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना थानांतर्गत मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मार्ग पर स्थित जमुई पेट्रोल पंप के पास दो बाइक सवार के आमने-सामने टक्कर हो जाने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। जबकि दूसरे का गंभीर अवस्था मे इलाज जारी है।

घटना दोपहर मुहम्मदाबाद गोहना चिरैयाकोट मार्ग पर जमुई पेट्रोल पम्प के पास की है। मृतक की पहचान अरैला गांव निवासी लक्ष्मण उम्र लगभग 49 वर्ष थाना रानीपुर एवं घायल घुटमा निवासी शुभम पुत्र हरेंद्र उम्र लगभग 22 वर्ष के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को दोपहर शुभम बाइक से मुहम्मदाबाद गोहना की ओर से करहाँ की तरफ आ रहा था आ रहा था जबकि लक्ष्मण करहां बाजार के तरफ से बाइक से मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ कहीं जा रहा था। इसी बीच दोनों बाइक सवार पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही आमने-सामने भिड़ गए। इस घटना में बाइक सवार लक्ष्मण व शुभम गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े व घायलों को उठाकर जिले के एक हायर सेंटर पहुंचाया गया। यहाँ पर इलाज के दौरान लक्ष्मण की मृत्यु हो गयी। देर शाम परिजन मुहम्मदाबाद गोहना थाने पर शव लेकर पहुँचे। पुलिस ने तहरीर लेकर शव का पंचनामा किया और अंत्य परीक्षण हेतु भेजवा दिया।

मृतक लक्ष्मण गद्दोपुर-माहपुर, करहाँ स्थित एक प्राइवेट स्कूल में गाड़ी चलाकर गुजर-बसर करता था। उसके पीछे पत्नी सहित दो बेटे और दो बेटियां हैं जिन्हें मृत्यु का समाचार मिलने पर रो-रो कर बुरा हाल है। दूसरी बिटिया की शादी जून में है जिसके हाथ पीले किये बगैर पिता चल बसा।

Post a Comment

Previous Post Next Post