जिले के तीन खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन से हर्ष
करहाँ, मु.बाद गोहना, मऊ। उत्तर प्रदेश के 24 जिलों से आये 300 खिलाड़ियों के बीच आगरा में आयोजित राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 25 से 26 नवंबर के मध्य खेली गई। इसमें मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना से एबीपी डिफेंस एकेडमी के तीन खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से एक ने स्वर्ण और दो ने रजत पदक हासिल कर मऊ जनपद का मान बढ़ाया। तीनो खिलाड़ियों ने नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस प्रकार मऊ से नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में तीनो खिलाड़ियों के चयन से खुशी का माहौल है। ये सभी खिलाड़ी दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में यूपी टीम के कोच अभिषेक यादव और एबीपी डिफेंस एकेडमी के टीम मैनेजर प्रियांशु तिवारी के नेतृत्व में मऊ के शिवम मौर्य ने गोल्ड मेडल हासिल किया और
अर्नव चौधरी एवं विशाल चौहान ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इनमें से दो मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे से हैं जबकि एक खिलाड़ी का घर भुजही के पास है। इनके चयन के बाद अब ये सभी खिलाड़ी दिल्ली में होने वाली तालकटोरा इंडोर स्टेडियम के नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 4 से 6 जनवरी के बीच खेलेंगे। इन खिलाड़ियों के चयन से इनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। क्षेत्रवासी इनके घर पहुँच बधाई दे रहे हैं। खिलाड़ियों की घर वापसी पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित होगा।
Post a Comment