अधूरी सड़क छोड़ भागी कार्यदायी संस्थाएं, दर्जनों गाँवो के राहगीर धूल फाँकने को हैं मजबूर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान हुई थी क्षतिग्रस्त
यूपीडा और पीडब्ल्यूडी के बीच उलझी है निर्माण की पहल
करहाँ (मऊ) : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण से छतिग्रस्त हुई मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड के करहां मील के गद्दोपुर से शमशाबाद-कोठियां एवं भांटीकला मार्ग को अधूरा छोड़ कार्यदायी संस्थाएं भाग गई हैं। अब यह मामला यूपीडा और पीडब्ल्यूडी के बीच अटका हुआ है। इसकी वजह से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के राहगीरों को धूल फांकने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इस बाबत पता करने पर यूपीडा एवं पीडब्ल्यूडी एक दूसरे पर कार्य कराने की जिम्मेदारी टालकर हीलाहवाली करते हैं। जबकि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण से खराब सड़कों को नियमानुसार यूपीडा को बनाकर जाना चाहिए था। हालांकि इन दी सड़कों पर भी आधा काम हुआ है लेकिन बिना पिच डाले एक बार काम रुका तो रुका ही रह गया। बिना लेपन इस क्षेत्र की यह दो सड़कें कार्यदायी संस्थाओं की घोर लापरवाही का नमूना हैं। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रवि पासी, अधिवक्ता बालेन्द्र भूषण प्रताप सिंह, रामजीत यादव, नौमी प्रसाद, संतोष सिंह, प्रमोद गौतम, रविन्द्र सिंह, मनोज यादव, अविनाश ठाकुर, चंद्रपाल चौहान, विनय कुमार, अनुराग यादव आदि ने इसका कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूरा कराने की मांग की है।
Post a Comment